अब सवाल है कि आखिर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया कहां हैं? कहां छिपी हैं निकिता? वह आकर अपना पक्ष क्यों नहीं रख रहीं? वह पुलिस से बच क्यों रही हैं? सूत्रों का कहना है कि सोमवार से ही निकिता सिंघानिया दफ्तर से गायब है. अतुल सुभाष की मौत के बाद निकिता के ऑफिस ने उसका ट्विटर हैंडल लॉक करवा दिया है. निकिता सिंघानिया दिल्ली में ही रहती हैं. वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती हैं. जब से घटना हुई है, तब से ही वह ऑफिस नहीं जा रही हैं. उनके बारे में दफ्तर को भी नहीं पता है कि वह कहां गई हैं. सूत्रों का कहना है कि उनका लोकेशन दिल्ली ही है.
दरअसल, बीते दिनों अतुल सुभाष ने 90 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. अतुल सुभाष के भाई की शिकायत पर बेंगलुरु में निकिता सिंघानिया समेत और उनके परिवार के 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. निकिता के अलावा, उनकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा पर केस दर्ज है. इसके बाद बेंगलुरु पुलिस निकिता सिंघानिया के परिवारवालों से पूछताछ करने की तैयारी में है.
पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब एक बजे निकिता की मां निशा सिंघानिया और उनका बेटा अनुराग उर्फ पीयूष सिंघानिया खोवा मंडी इलाके में अपने घर से मोटरसाइकिल से निकले और तब से वापस नहीं लौटे. सोशल मीडिया पर कथित वीडियो क्लिप में भी उन्हें आधी रात के आसपास घर से निकलते हुए दिखा जा सकता है. निकिता के रिश्तेदारों के अनुसार, उनका परिवार जौनपुर में रहता है, जबकि निकिता सिंघानिया अपने बेटे के साथ दिल्ली में रहती हैं और वहीं काम करती हैं. उनकी शादी अप्रैल 2019 में सुभाष से हुई थी और 2022 में उन्होंने पति सुभाष और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. सुभाषा का घर समस्तीपुर बिहार है.
Tags: Bengaluru News, Bengaluru police, Crime News, Jaunpur news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 09:39 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||