Image Slider

नई दिल्‍ली. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) देश का सबसे व्‍यस्‍ततम हवाई अड्डा होने के साथ ही हर मामले में काफी एडवांस्‍ड भी है. सिक्‍योरिटी से लेकर पैसेंजर्स की सुविधाओं का खास ख्‍याल रखा जाता है. आईजीआई एयरपोर्ट की सुरक्षा कई लेयर में होती है, ताकि कोई भी अपराधी बचने न पाए. इसके बावजूद क्रिमिनल माइंडसेट के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. सिक्‍योरिटी एजेंस‍ियों की आंखों में धूल झोंकने का नापाक प्रयास अक्‍सर ही किया जाता है. IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षाबलों ने ऐसे ही एक स्‍मगलर के मंसूबों पर पानी फेरकर लाखों का सोना बरामद किया है. गोल्‍ड स्‍म‍गलिंग के तौर-तरीकों को देखकर अधिकारी भी दंग रह गए.

जानकारी के अनुसार, IGI एयरपोर्ट पर लाखों रुपये मूल्‍य के सोने की खेप बरामद की गई है. एक भारतीय कतर की राजधानी दोहा से फ्लाइट लेकर दिल्‍ली के IGI एयरपोर्ट पर लैंड किया था. तमाम तरह की औपचारिकताओं को पूरा करते हुए आरोपी पैसेंजर एग्जिट की प्रक्रिया को पूरा कर रहा था. इस दौरान हर यात्री की तरह उनके लगेज की भी तलाशी ली जाने लगी. X-Ray मीशन में जैसे ही संदिग्‍ध शख्‍स का लगेज डाला गया तो कस्‍टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों को शक हो गया. उन्‍होंने संबंध‍ित पैसेंजर के सामान की गहनता से छानबीन करनी शुरू कर दी. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए.

IGI एयरपोर्ट के पास चल रही बड़ी साजिश, पुलिस की नींद हो चुकी है हराम, दिल्‍ली के दलालों ने तो हद ही कर दी

टॉफी के रैपर में 17 लाख का सोना
IGI एयरपोर्ट पर तैनात कस्‍टम डिपार्टमेंट की टीम ने इसको लेकर बयान भी जारी किया है. इस घटना के बारे में गुरुवार को जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पैसेंजर के लगेज में टॉफियां थीं. X-Ray मशीन में लगेज के डालते ही अधिकारियों की आंखें चौड़ी हो गईं. सामान की जब गंभीरता से जांच की गई तो रैपर में से टॉफी की जगह सोना बरामद हुआ. बाजार में इसकी कीमत 17.47 लाख रुपये आंकी गई है. अधिकारियों ने तत्‍काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और अवैध तरीके से विदेश से लाए गए सोने को जब्‍त कर लिया.

राजस्‍थान का है आरोपी
कस्‍टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि 22 साल का आरोपी संदिग्‍ध राजस्‍थान का रहने वाला है. वह दोहा से दिल्‍ली आ रह था. जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो टॉफी के रैपर के अंदर से सोने की चैन बरामद हुई. कस्‍टम के अधिकारियों ने कहा, ‘पैनी नजर रखने वाले अधिकारियों ने X-Ray मशीन में जांच के लिए रखे गए लगेज में संदिग्‍ध वस्‍तु देखा, इसके बाद मीठी चीज की रिकवरी हुई! जिंदगी चॉकलेट का डिब्‍बा हो सकती है, लेकिन आखिरी पिक कस्‍टम का ही होता है.’ IGI एयरपोर्ट पर सोने की बरामदगी का यह मामला बुधवार का है.

Tags: Delhi news, IGI airport, National News

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||