भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 2021 में गाबा टेस्ट मैच में ऋषभ पंत और शुभमन गिल की शानदार पारियों के दम पर जीत दर्ज की थी. यह ऑस्ट्रेलिया की इस मैदान पर 1988 के बाद पहली हार थी. अब दोनों टीमें 14 दिसंबर से फिर आमने-सामने आने वाली हैं. यह 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट है. दोनों टीमें अभी 1-1 से बराबर हैं. ऐसे में तीसरा टेस्ट बेहद अहम हो गया है.
मिचेल मार्श ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान कहा, ‘पहले क्या हुआ अभी हमारे पास उसके बारे में सोचने का समय नहीं है. अभी हम केवल उन चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो वर्तमान में महत्वपूर्ण हैं. पर्थ में पहले टेस्ट मैच में हार के बाद हमने जिस तरह से वापसी की यह उसका एक उदाहरण है. इसलिए हम अपनी शैली की क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे रहे हैं.’
मिचेल मार्श ने अपनी फिटनेस के बारे में कहा, ‘मेरी पीठ में दर्द था लेकिन अभी मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं.’ मार्श ने पहले दो टेस्ट मैच में बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं की लेकिन उन्होंने कहा कि यह टीम की रणनीति का हिस्सा है. इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘सीरीज शुरू होने से पहले हमारी रणनीति स्पष्ट थी. मैंने अभी तक उतनी गेंदबाजी नहीं की जितना चाहता था लेकिन हमारा मेडिकल स्टाफ तथा रोनी (कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) और पैटी (कप्तान पैट कमिंस) मेरी भूमिका को लेकर स्पष्ट हैं. मुझे उन पर भरोसा है. मैं इस समय अच्छा महसूस कर रहा हूं. पैटी को जब भी मेरी जरूरत होगी मैं गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं.’
मिचेल मार्श ने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की फिटनेस की स्थिति का स्पष्ट ब्यौरा नहीं दिया जो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी भी नहीं की. उन्होंने कहा, ‘अब तक जोश का सवाल है तो वह ऐसा खिलाड़ी है जो परेशान नहीं होता तथा मैच में खेलने के लिए जो कुछ संभव है वह करेगा.’
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Mitchell Marsh
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||