आरोपी राजकुमार ने पहले तो अपने कागजातों पर अपना नाम बदलवाया. उसी के आधार पर एक नया पास पोर्ट इश्यू करवा लिया. आरोपी राजकुमार गर्ग से राजकुमार अग्रवाल बन गया था. इन्हीं कागजों के आधार पर इसने जमीन के नकली पेपर भी बनवा लिए. इन्हीं फर्जी कागजों जरिये प्रॉपर्टी डीलरों से संपर्क साधना शुरू कर दिया. जब ये ग्राहकों से मिलता था तो अपनी संपत्ति बताकर फर्जी डीड तैयार कर टोकन मनी लेकर फरार हो जाया करता था.
रात में बॉर्डर के पास खड़ी थी लड़की, BSF जवानों से बोली- ‘मेरा नाम…’ सुनते ही अफसरों के छूटे पसीने
अब तक की जानकारी में आरोपी राजकुमार 7 लोगों के साथ धोखाधड़ी कर 1.5 करोड़ रुपये हड़प चुका है. जमीन के असली मालिक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि उन्हें इस धोखाधड़ी के बारे में 2020 में एक ब्रोकर के जरिए जानकारी हुई थी. उन्होंने साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.
SP के पास पहुंचा सेना का जवान, पीड़ा बताते-बताते अचानक लगा चिल्लाने, फिर जो हुआ….
ट्रांस हिंडन डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि राजकुमार गर्ग पर कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं. 2021 में राजकुमार के ऊपर गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज हुआ था. ये मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. 2017–18 में इसके अर्थला में खाली पड़ी जमीन के बारे में जानकारी हुई थी जिसके बाद फर्जी डॉक्युमेंट्स के आधार पर ये जमीन को बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने लगा.
रात में सुनसान जगह पर मिले लड़का-लड़की, पुलिस से बोले – ‘हम तो..’ अफसरों की उड़ गई नींद
बहरहाल पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मुख्य आरोपी राजकुमार गर्ग को 11 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है. अभी भी इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.
Tags: Ghaziabad News, Shocking news, UP news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 17:37 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||