वाराणसी : ‘नाथों के नाथ’ काशी विश्वनाथ के नए और भव्य धाम को 3 साल पूरे हो रहे है. इन 3 साल में बाबा विश्वानाथ के धाम में करोड़ो भक्तों ने मत्था टेका है. 13 दिसंबर को धाम के उद्घाटन की तीसरी वर्षगांठ है. तीसरे वर्षगांठ से पहले ही बाबा धाम में वेद मंत्रों और महारुद्री पाठ का आयोजन शुरू हो गया है. इस बार यह आयोजन हिंदी तिथि और अंग्रेजी तारीख दोनों के अनुसार मनाया जा रहा है. जिसके तहत विभिन्न आयोजन हो रहे हैं.
इस उत्सव की शुरुआत 10 दिसंबर से हुई है. जिसके क्रम में गुरुवार को धाम में महारुद्र पाठ का आयोजन शुरू हुआ. जिसके तहत धाम स्थित मंदिर परिसर में न्यास के 32 अर्चकों ने इस अनुष्ठान को पूरा किया. इस अनुष्ठान में यजमान की भूमिका में काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र मौजूद रहे.
कल होंगे ये प्रमुख कार्यक्रम
विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि धाम के तीसरे वर्षगांठ के अवसर पर 13 दिसंबर को पूरे दिन अलग-अलग तरह के कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसके तहत धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक संध्या और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा. इसी क्रम में शुक्रवार को शंकर नेत्रालय द्वारा मंदिर के कर्मचारियों के लिए फ्री आई चेकअप शिविर भी लगाया जाएगा. इसके साथ ही हवन पूजन और शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा.
हर दिन 2 लाख भक्त करते हैं दर्शन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को धाम का लोकार्पण किया था. जिसके बाद से यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई. भव्य और नव्य धाम से काशी के पर्यटन को रफ्तार मिली. आंकड़ों की बात करें तो अब हर दिन काशी विश्वनाथ धाम में करीब 1.5 से 2 लाख भक्त बाबा के दर्शन के लिए यहां आ रहे हैं. इसके अलावा विशेष दिनों में यह संख्या 3 लाख तक पहुंच जाती है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||