Image Slider

नई दिल्ली. ‘पुष्पा 2: द रूल’ कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड कायम कर रही हैं. फिल्म की कमाई की रफ्तार भी थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन भी मेकर्स को माालामाल कर दिया है. कुछ दिन पहले Christopher Nolan की कल्ट फिल्म Interstellar को फिर से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. लेकिन भारत में ये फिल्म री-रिलीज नहीं हो पाई.

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ने कमाई के मामले में सिर्फ देशभर में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में गदर मचा रखा. इस फिल्म को विदेशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है. इसकी वजह से Christopher Nolan की कल्ट फिल्म Interstellar को फिर से भारत में रिलीज करना मुश्किल हो गया है. फिल्म को सिर्फ IMAX फॉर्मैट में उतारा गया था. अब खबर आई है कि ‘पुष्पा 2’ ने नॉर्थ अमेरिका में ‘इंटरस्टेलर’ को भी पछाड़ दिया है.

खूंखार विलेन की बेटी, फ्लॉप डेब्यू के बाद किसी ने नहीं दिया काम, फिर 14 साल में 8 दीं सुपरहिट फिल्में

भारत में नहीं हो पाई फिर से रिलीज
बॉक्स ऑफिस मोजो में प्रकाशित खबर के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ को वहां 1245 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. रिलीज के 4 दिन के अंदर ही फिल्म ने 9.3 मिलियन डॉलर का जबरदस्त बिजनेस किया है. भारत की करंसी के मुताबिक तकरीबन 78.9 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं ‘पुष्पा 2’ की वजह से ‘इंटरस्टेलर’ को नॉर्थ अमेरिका में सीमित स्क्रीन भी मिलीं. वहां नोलन की फिल्म को बहुत कम स्क्रीन मिलीं. ऐसे में भारत में पुष्पा क्रेज देखते हुए ‘इंटरस्टेलर’ को रिलीज को रोक दिया गया हैय डिस्ट्रिब्यूटर्स ने सारी IMAX स्क्रीन ‘पुष्पा 2’ को दे दी है.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
दोनों फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर आर्ट वर्से कॉमर्स की जुबानी जंग छिड़ गई है. लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. ‘पुष्पा 2’ कमर्शियल फिल्म है, ऐसे में कला के साथ समझौता क्यों किया जा रहा है. जाह्नवी कपूर भी इस बहस में शामिल हुई हैं. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट ने लोगों को कोट कर के लिखा कि भारत अच्छे सिनेमा को डिजर्व नहीं करता.‘पुष्पा 2’ की वजह से ‘इंटरस्टेलर’ को स्क्रीन न मिलने पर लोगों ने नाराजगी भी जताई है.

बता दें कि जाह्नवी कपूर ने अपनी पोस्ट में लिखा,‘पुष्पा 2’ भी सिनेमा ही है. हम वेस्ट को इतना मानते क्यों हैं और हमारे यहां बनने वाली चीजों को नकार कर उन्हें नीचा क्यों दिखाते हैं. ये बहुत दुखद है.

Tags: Allu Arjun, Bollywood news, Entertainment news.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||