Image Slider

बहराइच:जिले में इन दिनों महाराष्ट्र से आए लोग फुटपाथ पर फनीर्चर से बनी सुंदर अलमारी, सिंगारदान, टेबल और भी बहुत सारे आइटम किफायती दामों पर सेल कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह प्रीमियम क्वालिटी का फर्नीचर है.   गरीब या जरूरतमंद जो लोग शोरूम तक नहीं पहुंच पाते हैं हम डायरेक्ट शोरूम वाला आइटम उनको फुटपाथ पर किफायती दामों पर देते हैं. जिसकी शुरुआती कीमत ₹1500 से शुरू हो कर लाखो तक जाती है. लोग अपने बजट के हिसाब से खरीद रहे हैं.

फुटपाथ पर प्रीमियम क्वालिटी की अलमारी समेत अनेकों फनीर्चर

अगर आप बहराइच शहर में हैं और  बेहतरीन अलमारी ढूंढ रहे हैं, तो आपको एक बार बहराइच शहर के पानी टंकी चौराहे के पास सीडीओ आवास के सामने रोड साइड आना होगा, जहां आपको कई कलर में अलमारी, सिंगारदान, टेबल और भी बहुत सारे आइटम सस्ते में  मिल जायेंगे, जो देखने में भी काफी सुंदर लग रहे हैं. जिसमें जरूरत के हिसाब से रैक, दराज बने हैं . जिसकी कीमत की बात करें तो भारी भरकम बड़ी अलमारी आप को दस से 12 हजार रुपये में बड़े आराम से मिल जाएगी. जिसमें आप अपने कपड़े समेत बहुत सारा सामान बड़े आराम से रख सकते हैं. वहीं अगर आपका बजट इतना नहीं है, तो आप छोटी अलमारी भी ले सकते हैं. इनकी कीमत की बात करें तो ₹1500 से शुरू होकर लाखो तक है.

महाराष्ट्र का फर्नीचर बहराइच में मचा रहा धूम

यह फुटपाथ पर बिकने वाली अलमारियां, सिंगार दान और भी अनेकों आइटम जिसको महाराष्ट्र के लोग महाराष्ट्र से बनवाकर यूपी के अलग-अलग जिले में फुटपाथ पर लगाकर बेचते हैं. इनका कहना है बहुत सारे ग्राहक ऐसे हैं, जो शोरूम तक जाना पसंद नहीं करते हैं. हमारी यह सोच है कि फुटपाथ के माध्यम से गांव-गांव तक हमारा माल पहुंचे और लोगों को सुविधा मिले. इसलिए हम फुटपाथ पर अलमारी का बिजनेस करते हैं.

Tags: Hindi news, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||