Sansad LIVE: विपक्षी दलों द्वारा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर विरोध के कारण लोकसभा और राज्यसभा दोनों को स्थगित किए जाने के एक दिन बाद, आज संसद की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई. गिरीराज सिंह संसद में सोनिया और सोरोस का पोस्टर लेकर पहुंचे हैं. पोस्टर में लिखा है -सोरोस से तेरा रिश्ता क्या है.. सोनिया जवाब दें. पोस्टर में यह भी लिखा है ये रिश्ता क्या कहलाता है. इस बीच कांग्रेस/सहयोगी दलों के सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर संसद में प्रदर्शन किया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष के पास राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. उन्होंने धनखड़ को उच्च सदन का “सबसे बड़ा व्यवधानकर्ता” करार देते हुए कहा, “उनके कार्यों ने भारत की गरिमा को ठेस पहुंचाई है.” कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि सभापति के साथ कोई “व्यक्तिगत लड़ाई” नहीं है. इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव को लेकर विपक्ष महाभियोग का प्रस्ताव ला सकता है.
गुरुवार के लिए, सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों में अंतिम विचार और पारित करने के लिए तीन विधेयक सूचीबद्ध किए हैं. इससे पहले बुधवार को, राज्यसभा में भी व्यवधान देखा गया जब वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी नड्डा ने कथित कांग्रेस-जॉर्ज सोरोस लिंक पर चर्चा की मांग की. लोकसभा ने बुधवार को रेलवे (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया. सदन ने आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पर भी चर्चा शुरू की, लेकिन एआईटीसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा कोविड-19 महामारी के प्रति केंद्र सरकार की अपर्याप्त प्रतिक्रिया के बारे में चिंता जताए जाने के बाद कार्यवाही जल्दी ही स्थगित कर दी गई.
कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भाजपा सदस्य निशिकांत दुबे द्वारा विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ की गई “अपमानजनक टिप्पणी” के संबंध में पार्टी की शिकायतों पर गौर करने का अनुरोध किया है. पार्टी ने इस मामले पर अध्यक्ष द्वारा अपना निर्णय घोषित किए जाने के बाद विधायी कार्य में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार सुबह अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि कांग्रेस चाहती है कि सदन सुचारू रूप से चले और उन्होंने अध्यक्ष से उनके खिलाफ की गई “अपमानजनक” टिप्पणियों को हटाने के पार्टी के अनुरोध पर विचार करने का आग्रह किया.