Image Slider

  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For 500 Posts In New India Assurance Company Limited, Fill UGC NET Form By 12 December
34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात NIACL और NHPC में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’ पुरस्कार किस भारतीय को मिला और टॉप स्टोरी में बात UGC NET के फॉर्म की लास्ट डेट और QS सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग की।

करेंट अफेयर्स

1. माधव गाडगिल समेत 6 लोगों को ‘2024 चैंपियन ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड मिला

संयुक्त राष्ट्र ने 10 दिसंबर को इकोलॉजिस्ट माधव गाडगिल को 2024 चैंपियन ऑफ द अर्थ अवॉर्ड से सम्मानित किया। ये पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान है। गाडगिल को ये पुरस्कार भारत के 4 ग्लोबल बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट में से एक पश्चिमी घाट में उनके काम के लिए मिला है।

माधव गाडगिल को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने 2024 के लिए यह अवॉर्ड दिया है।

2. 10वें एशिया-पेसिफिक डेफ गेम्स में भारत ने 55 मेडल जीते

10वें एशिया-पेसिफिक डेफ गेम्स में भारतीय टीम ने कुल 55 मेडल जीते हैं। 68 सदस्यीय भारतीय दल में 42 पुरुष और 26 महिलाएं शामिल थीं, इस टीम ने कुल 55 पदक अपने नाम किए। इनमें 8 गोल्ड, 18 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत ने 21 देशों की प्रतियोगिता में 5वां स्थान हासिल किया।

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली में अपने निवास पर भारतीय दल के खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को सम्मानित किया।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) में असिस्टेंट की भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • ग्रेजुएशन की डिग्री
  • जिस जगह के लिए आवेदन किया है, वहां की क्षेत्रीय भाषा की नॉलेज होनी चाहिए।

एज लिमिट :

  • 21 – 30 साल
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

सैलरी :

40 हजार रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • रीजनल लैंग्वेज एग्जाम

2. NHPC में 118 पदों पर भर्ती, सैलरी 1.80 लाख तक

नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) की ओर से ट्रेनी ऑफिसर और सीनियर मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार एनएचपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • ट्रेनी ऑफिसर (HR) : पीजी डिग्री/डिप्लोमा, मास्टर डिग्री, MSW, MBA
  • ट्रेनी ऑफिसर (PR) : पीजी डिग्री/डिप्लोमा, मास्टर डिग्री
  • ट्रेनी ऑफिसर (Law) : ग्रेजुएशन/लॉ में डिग्री, एलएलबी
  • सीनियर मेडिकल ऑफिसर : एमबीबीएस

एज लिमिट :

  • पद के अनुसार 30-35 साल
  • रिजर्व कैटेगरी को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

फीस :

  • अनरिजर्व/ ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस : 708 रुपए
  • एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिला/ एक्स सर्विसमैन : नि:शुल्क

सैलरी :

पद के अनुसार 60,000 से 1 लाख 80 हजार तक

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. QS सस्‍टेनेबिलिटी रैंकिंग में IIT दिल्‍ली टॉप पर

दुनियाभर के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग बताने वाली संस्‍था QS ने वर्ल्‍ड सस्‍टेनेबिलिटी रैंकिंग 2025 जारी कर दी है। इस लिस्‍ट में भारत की 78 यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों ने जगह बनाई है।

देश में IIT दिल्‍ली पहले नंबर पर है। ग्‍लोबल रैंकिंग में इसे 171वीं रैंक मिली है। इसके बाद IIT खड़गपुर दूसरे और IIT बॉम्‍बे तीसरे नंबर पर है। इन्‍हें ग्‍लोबल रैंकिंग में 202 और 234वीं रैंक मिली है।

2. 12 दिसंबर तक भर सकते हैं UGC NET 2024 का फॉर्म

NTA ने UGC NET दिसंबर 2024 सेशन के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। कैंडिडेट्स अब 12 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। 13 और 14 दिसंबर को इसकी करेक्शन विंडो खोली जाएगी। UGC NET का एग्जाम 1 से 19 जनवरी 2025 के बीच होगा। ​​​​

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||