Image Slider


द‍िल्‍ली में क्‍या सच में वोट काटे जा रहे हैं? आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मिलकर इसकी श‍िकायत की है. उन्‍होंने दावा क‍िया है क‍ि राजधानी में बड़ी संख्‍या में लोगों के वोट काटे जा रहे हैं. इनमें चुन चुनकर उन इलाकों को न‍िशाना बनाया जा रहा है, जहां आम आदमी पार्टी को ज्‍यादा वोट मिले थे. केजरीवाल ने वोट काटने वाले अध‍िकार‍ियों और अन्‍य लोगों के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

चुनाव आयोग से मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमारी मांग थी कि मास डीलेशन बंद किया जाए. ज‍िन लोगों ने भी ये किया है कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. केजरीवाल ने कहा-चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन द‍िया है क‍ि मास दिलीशन नहीं होगा. अगर क‍िसी के वोट काटे जाएंगे तो फॉर्म 7 भरा जाएगा. ज‍िन इलाकों में वोट काटे जाएंगे, वहां फील्‍ड अफसर जाकर जांच करेंगे. अन्‍य दलों के पदाध‍िकार‍ियों को भी साथ लेकर जाएंगे. चुनाव आयोग ने ये भी भरोस द‍िया है क‍ि अगर क‍िसी आदमी ने पांच से ज्यादा वोट काटने के लिए अप्‍लाई किया है, तो उस इलाके के एसडीएम उनके साथ जाएंगे. फील्ड इंक्वायरी की जाएगी.

FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 16:40 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||