जानकारी के अनुसार, पानीपत के एक कांग्रेसी नेता के भतीजे ने चलती थार की छत पर बैठकर वीडियो रील बनाई. साथ ही इस पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाना लगाया था. अब वीडियो वायरल होने के बाद समालखा थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 125 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में एएसआई राजबीर सिंह ने बताया कि वह थाने में बतौर जांच अधिकारी नियुक्त हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रही थी, जिसे देखने पर पता लगा कि एक थार गाड़ी का चालक गाड़ी को खतरनाक स्टंट करते हुए लापरवाही से चला रहा है. थार की छत पर उसने एक नाबालिग लड़का बैठा है और वीडियो में ‘’खून अजे सिर ते सवार नी होया…गबरू ते केस जेहड़ा संजे दत्त ते” गाने पर वीडियो बना रहे थे.
पुलिस ने अब थार मालिक पर दर्ज किया केस
वायरल वीडियो के बारे में साइबर टीम की मदद से जानकारी जुटाई तो पता चला कि थार गाड़ी का मालिक भापरा गांव निवासी नरेंद्र बेनीवाल है।.जांच में पता चला कि सोशल मीडिया अकाउंट पर और भी ऐसे कई वीडियो अपलोड किए हुए हैं. आरोपी चालक ने थार गाड़ी को खतरनाक स्टंट करते हुए तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाकर नाबालिग बच्चे की जान को जोखिम में डालकर अपराध किया है. डीएसपी सतीश वत्स का कहना है कि एक वायरल वीडियो पुलिस के पास आया है. इसमें एक युवक नाबालिक थार के ऊपर बैठ कर स्टंट कर रहा था. पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.
Tags: Mahindra Thar, Traffic Department
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||