सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक शादी समारोह में उस वक्त खलल पड़ गया जब केरला से पहुंची दूल्हे की गर्लफ्रेंड ने जमकर बवाल मचाया. निकाह कबूल होने से ठीक पहले पहुंची प्रेमिका ने जब सच्चाई बताई तो दुल्हन पक्ष के लोग भी भौचक्के रह गए. उसके बाद दूल्हा और उसके पिता को लड़की पक्ष वालों ने बंधक बनाकर पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, बिहारीगढ़ के शेरपुर गांव से बारात लेकर दूल्हा दिलबहार गागलहेडी पहुंचा था. बारातियों ने खाना खा लिया था और काजी की तरफ से निकाह की रस्म अदायगी चल रही थी. दुल्हन निकाह कबूल करती तभी केरल से पहुंची दूल्हे दिलबहार की प्रेमिका ने हंगामा करते हुए शादी रुकवा दी. प्रेमिका ने बताया कि वह दिलबहार के साथ पिछले सात साल से रिलेशन में है. उसने आरोप लगाया कि दिलबहार ने उसका गर्भपात भी करवाया. इतना ही नहीं 30 नवम्बर को केरल के थाने में दिलबहार के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा चुकी है. उसने अपनी और दिलबहार की फोटो भी दिखाई, जिसके बाद दुल्हन पक्ष के होश उड़ गए.
दोनों पक्षों की आपस में समझोते की बात चल रही
प्रेमिका ने बताया कि जब उसे निकाह की जानकारी मिली तो वह केरल से सीधे सहारनपुर पहुंची। इतना सुनते ही लड़की पक्ष ने दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया. हंगामे के बाद दोनों पक्षों में शादी में हुए खर्च के लेन देन को लेकर वार्ता चल रही थी. बात बिगड़ी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस दूल्हा और उसके पिता को थाने ले आई. जानकारी के मुताबिक पहले तो दिलबहार इनकार करता रहा. लेकिन बाद में दूल्हे दिलबहार ने बाद में पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह उसके साथ रिलेशन में है. फ़िलहाल दोनों पक्षों की आपस में समझोते की बात चल रही हैं. पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||