Image Slider


सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के गांव जुआ से पुलिस ने जलती चिता से लाश उठा ली और घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. यहां पर श्मशानघाट में पुलिस पहुंची और जलती चिता से एक लड़की के शव  को बाहर निकाला और साथ ले गई. पुलिस के पास सूचना थी कि नाबालिक लड़की की हत्या कर परिजन उसका दाह संस्कार कर रहे हैं, जिस सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की फिलहाल पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, सोनीपत के मुहाना थाना क्षेत्र के अतर्गत गांव जुआ में एक नाबालिक लड़की की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी. किशोरी 11वीं की छात्रा थी. सूचना के बाद पुलिस गांव में पहुंची और श्मशान घाट में लड़की का दाह संस्कार किया जा रहा था और इसके बाद पुलिस ने जल्दी चिता से लड़की के शव को बाहर निकाला.

पूर्व सरपंच विनोद  ने बताया कि लड़की की मौत रविवार देर शाम ही हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि लड़की की तबीयत ठीक नहीं थी. बाद में उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उसे जब तक अस्पताल ले जाया गया उसकी मौत हो चुकी थी. किसी ने गलत सूचना दी गई है लड़की की हत्या नहीं की गई है.

मोहन थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि उन्हें कल सुबह सूचना मिली थी कि एक लड़की की जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या के बाद उसका दाह संस्कार किया जा रहा है. इसके बाद शमशान घाट पहुंच गया और वहां पर चिता जल रही थी और फायर ब्रिगेड की सहायता से चिता को ठंडा किया गया और शव को बाहर निकल गया. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है औऱ पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि मौत की असल वजह क्या थी.

FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 06:10 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||