Image Slider

Namo Bharat Train
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यात्रियों के साथ जुड़ने और उन्हें नमो भारत ट्रेन के टिकट पर 10 फीसदी की छूट देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने आरआरटीएस कनेक्ट मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम की शुरुआत की है। 

Trending Videos

इसका शुभारंभ शनिवार को एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर किया। इस दौरान द्वि-मासिक यात्री न्यूजलेटर नमो भारत टाइम्स के पहले संस्करण का अनावरण भी किया गया। 

लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम के तहत यात्रियों को नमो भारत ट्रेन टिकट पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपये के बदले 1 अंक प्राप्त होगा। प्रत्येक लॉयल्टी पॉइंट का मूल्य 0.10 (10 पैसे) है और इसे यात्रियों के आरआरटीएस कनेक्ट खाते में जमा किया जाएगा। 

इन पॉइंट्स का प्रयोग भविष्य में टिकट खरीदने के लिए किया जा सकेगा। इस पहल से न केवल यात्रियों को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि आरआरटीएस कनेक्ट एप के माध्यम से डिजिटल क्यूआर टिकट के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा। पेपरलेस टिकटिंग के माध्यम से यह यात्रा को भी सरल बनाएगा। 

‘आरआरटीएस कनेक्ट’ एप डाउनलोड करने वाले प्रत्येक नए उपयोगकर्ता को 500 लॉयल्टी पॉइंट दिए जा रहे हैं। यात्री ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ एप को अन्य उपयोगकर्ताओं को रेफर करके अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट भी अर्जित कर सकते हैं। 

रेफर करने वाले और जिसे रेफर किया गया है, दोनों को 500 लॉयल्टी पॉइंट प्राप्त होंगे। सभी अर्जित लॉयल्टी पॉइंट क्रेडिट होने की तारीख से एक वर्ष तक वैध रहेंगे। वहीं द्वि-मासिक न्यूज़लेटर, नमो भारत टाइम्स, एनसीआरटीसी के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। इसमें ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ एप भी शामिल है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||