Image Slider

गाजियाबाद. एनसीआर के ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद में मामा-मामी गलत काम कराते थे. इसमें इनकी शादीशुदा बेटी सहयोग करती थी. तीनों मिलकर रास्‍ते चलते ग्राहक की तलाश करते थे. इस काम में आमदनी खूब हो रही थी. पैसों की लाचच में धन्‍धा और बढा़ते गए. लेकिन इनका गोरखधंधा ज्‍यादा दिन नहीं चल पाया और गाजियाबाद पुलिस के हत्‍थे चढ़ गए. पुलिस ने ममेरी बहन समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है. मामा-मामी की तलाश की जा रही है.

थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त शाहिद निवासी यस बैंक के पास, स्कूल ब्लाक शकरपुर पूर्वी दिल्ली को गिरफ्तार किया है. जो मौजूदा समय विकास विहार, रामपार्क थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद रहता था. साथ ही आफरीन निवासी गढ़ी, कटैया कट चौकी क्षेत्र, रामपार्क से गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से 19 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ. दोनों के विरुद्ध थाना ट्रोनिका सिटी पर मामला दर्ज किया गया है.

चेकिंग के दौरान पकड़े गए

पूछताछ करने पर अभियुक्त शाहिद ने बताया कि आफरीन मेरे मामा असगर की लड़की है, जो रिश्ते में मेरी ममेरी बहन लगती है. मामी नौशाद बानो उर्फ असगरी व मेरे मामा असगर मुझसे गांजा आर्डर पर मगांते थे. मैं आन्ध्र प्रदेश से ट्रकों के माध्यम से गांजा लाकर अपने मामा असगर व मामी नौशाद बानो उर्फ असगरी को इनके घर पर देता था. मामा व मामी मुझे गांजा के बदले में रुपये देते थे, जिससे मैं अपने शौक पूरे करता था. मेरे मामा असगर, मामी नौशाद वानो उर्फ असगरी व ममेरी बहन आफरीन व दूसरी ममेरी बहन परवीन जो शादीशुदा हैं. सब मिलकर गांजा को थोड़ा-थोड़ा निकालकर छोटी-छोटी पालीथिन में पैक करते थे. फिर उसे राह चलते ग्राहक तलाशते थे और बेच देते थे. हम लोग गांजा को बेचने जा रहे थे, पुलिस चेकिंग में पकड़े गये.

Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad Police

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||