– 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 550 किलोग्राम लहन किया नष्ट
उदय भूमि
लखनऊ। क्रिसमस और नववर्ष का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, जिले में महुआ शराब का अवैध कारोबार करने वालों की पौ बारह है। देहात क्षेत्र के संदिग्ध ठिकानों पर अवैध शराब की भट्टियां धधक रही हैं। घर, आम के बाग, खेत व नदी की आबोहवा शराब माफियाओं के लिए काफी मुफीद है। कच्ची शराब का यह कारोबार अब केवल नशे का नहीं रहा। शराब माफिया लोगों की आदतों में इस नशे को शामिल करने के लिए जो वस्तुएं मिला रहे हैं, उससे यह किसी खतरनाक जहर से कम नहीं। पारा जैसे-जैसे बदलता है, नशे का अवैध कारोबार बढ़ता जाता है। जानकारों की मानें तो सर्दियों का मौसम कच्ची शराब की पैदावार के लिए एकदम सही समय है। गड्ढा खोदकर उसमें पॉलिथीन बिछाई जाती है। इसके बाद महुआ (शराब बनाने में इस्तेमाल होता है) डालकर उसमें पानी भर दिया जाता है।
जिले में भी चोरी छिपे अवैध शराब का खूब खेल चल रहा है। अवैध शराब की खूब भट्टी धधक रही हैं, कारोबारी इस धंधे को छोडऩे को तैयार नहीं हैं। आबकारी विभाग द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई के बाद भी अवैध शराब के धंधे में लिप्त महिला हो या फिर पुरुष इनका मोह भंग नही हो रहा है। वहीं अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम भी पीछे नहीं हट रही है। अवैध शराब के अवैध के संगठित गिरोह के नेटवर्क को तोडऩे के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। क्रिसमस और नववर्ष में पार्टी को लेकर जिले में एक तरफ तैयारियां तेज हो गई है तो दुसरी तरफ अवैध शराब के कारोबार में शामिल तस्करों ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। शराब तस्करों पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग की टीमें भी मोर्चा संभाले हुए है। कच्ची शराब के व्यापारी पूरा सिस्टम बनाकर घर के ही निगरानी के लिए छोटे-छोटे बच्चों को भट्टी के पास तैनात कर देते हैं। जिससे जब भी कोई छापेमारी हो तो आसानी से भगा जा सकें। लखनऊ के देहात क्षेत्र में इन दिनों मानों शराब माफिया और आबकारी विभाग के बीच चोर-पुलिस का खेल चल रहा है। एक तरफ आबकारी विभाग कार्रवाई कर अवैध शराब के धंधे को नष्ट कर रहा है तो दूसरी तरफ शराब माफिया कार्रवाई के अगले दिन ही अपना धंधा फिर शुरु कर देते है।
शनिवार को आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर वाजेपई और विवेक सिंह की संयुक्त टीम द्वारा थाना नगराम अंतर्गत ग्राम भज्जा खेड़ा और थाना गोसाईगंज अंतर्गत ग्राम सिठौली खुर्द में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दबिश के दौरान मौके से टीम को लगभग ५० लीटर अवैध कच्ची शराब और ५५० किलोग्राम लहन बरामद हुआ। बरामद लहन को मौके पर नष्ट करते हुए कच्ची शराब को जब्त कर लिया गया। आबकारी अधिनियम के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए। देहात क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब के निर्माण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। साथ ही निगरानी के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए है। इसलिए इस अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीमें घर से लेकर खेत, आम का बाग और नदी किनारे समेत सभी जगहों पर लगातार दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। साथ ही देहात क्षेत्र के ग्रामीणों को भी अवैध शराब के खिलाफ चल रही कार्रवाई में सहयोग की अपील की जा रही है।
शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा
शराब की दुकानों पर होने वाली ओवर रेटिंग और रात में चोरी-छिपे शराब तस्करी करने वाले तस्करों पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग की टीमें दिन के साथ रात में भी छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। शनिवार को आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह की टीम द्वारा देसी, अंग्रेजी, बीयर एवं मॉडल शॉप की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाकर जांच की गई। जहां कुछ दुकानों पर गंदगी मिलने पर विक्रेताओं को दुकान को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। वही स्टॉक रजिस्टर समेत बारकोड की जांच की। सभी विक्रेताओं को निर्देश दिए कि प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब बिक्री पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दुकानों पर लगे सीसीटीवी की जांच करते हुए नियमित सुचारू रखने के निर्देश दिए। इस दौरान शराब की दुकानों पर मौजूद ग्राहकों से बात की।
ग्राहकों ने प्रिंट रेट पर शराब न मिलने की पुष्टि की। आबकारी निरीक्षकों के निरीक्षकों के अचानक हुए निरीक्षण से विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान खोलने और बंद करने के निर्देश दिए गए। आबकारी निरीक्षक ने बताया शराब की दुकानों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। साथ ही विक्रेताओं पॉश मशीन से स्कैन के बाद शराब बिक्री करने और अधिक से अधिक ऑनलाइन पेमेंट लेने के निर्देश दिए गए है। टीम द्वारा रात्रि में खुले में शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब की दुकानों के आसपास खुली दुकानों को चेक करते हुए चेतावनी दी गई कि बिना लाइसेंस के शराब पिलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||