Image Slider

CUET UG 2025 : सीयूईटी यूजी 2025 प्रवेश परीक्षा कई बड़े बदलाव के साथ होगी. इसमें सबसे बड़ा बदलाव यह है कि सीयूईटी यूजी परीक्षा किसी भी विषय में दे सकेंगे, चाहे वह विषय 12वीं में पढ़ा हो या नहीं. इसके अलावा सीयूईटी यूजी परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. सीयूईटी यूजी में बदलावों की घोषणा यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि सीयूईटी परीक्षाओं की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की गई थी. जिसकी सिफारिशों को लागू किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल सीयूईटी यूजी परीक्षा हाईब्रिड मोड में हुई थी. लेकिन आने वाले साल में परीक्षा सीबीटी मोड में होगी.

कुमार ने बताया कि हमने विषयों की संख्या घटाकर 63 से 37 कर दी है. हटाए गए विषयों के लिए प्रवेश सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT) के अंकों के आधार पर होगा. बता दें कि सीयूईटी यूजी के स्कोर से डीयू, बीएचयू समेत देश के 250 से अधिक यूनिवर्सिटीज में दाखिला मिलता है.

अब किसी भी विषय में करें ग्रेजुएशन

समाचार एजेंसी भाषा से बातचीत में उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को वे विषय भी चुनने की आजादी दी जाएगी, जो उन्होंने 12वीं में नहीं पढ़े होंगे. ताकि छात्रों को उच्च शिक्षा में कठोर अनुशासनात्मक सीमाओं को पार करने की अनुमति मिल सके. इसका मतलब है कि स्टूडेंट्स अब ग्रेजुएशन में किसी भी विषय में दाखिला ले सकेंगे, चाहे वह विषय 12वीं में पढ़ा हो या नहीं. 12वीं की स्ट्रीम अब कोई मायने नहीं रखेगी.

अब अधिकतम 5 विषयों में दी जा सकेगी परीक्षा

सीयूईटी यूजी परीक्षा में अब एक साथ पांच विषयों में ही शामिल हुआ जा सकेगा. पहले यह सीमा 6 विषयों की थी. इस तरह अब परीक्षा की अवधि 60 मिनट की होगी. पहले यह 45 से 60 मिनट तक होती थी. परीक्षा में ऑप्शनल प्रश्न हटा दिए गए हैं. अब सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे.

ये भी पढ़ें 

JEE NEET 2025: 12वीं के बाद जेईई, नीट की तैयारी कैसे करें? 1 साल का गैप लें या नहीं?

CUET 2025 : सीबीटी मोड में 60 मिनट की परीक्षा, सभी प्रश्न अनिवार्य, CUET UG, PG में होंगे ये बड़े बदलाव

Tags: Education news, Ugc, University education

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||