-मेरठ मंडल उप आबकारी आयुक्त ने गौतमबुद्ध नगर में की राजस्व और प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक
-बाहरी राज्यों की शराब तस्करी रोकने और कार्रवाई में तेजी लाने के निरीक्षकों को दिए सख्त निर्देश
-क्रिसमस और नववर्ष पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर बढ़ाए निगरानी
-होटल, बैक्वट हॉल, मैरिज हॉल की चेकिंग के साथ लाइसेंस के लिए करें जागरूक
उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। जिले में अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। गौतमबुद्ध नगर दिल्ली व हरियाणा से सटा होने के बाद भी आज जिले की छवि काफी बेहतर है, जिसे बरकरार रखना सभी की जिम्मेदारी है। युद्धस्तर पर अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम लगाई जाए। किसी भी जगह पर अवैध शराब कारोबारी पकड़े जाते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए एफआइआर भी दर्ज कराई जाए। देहात व शहर में अवैध शराब के अड्डों को पूरी तरह समाप्त करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करें। आबकारी निरीक्षक लगातार छापेमारी करें और शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। साथ ही ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं पर भी निगरानी बढ़ाई जाए। पांच-दस रुपये के लालच में आबकारी विभाग की छवि को धूमिल करने वाले किसी भी विक्रेता को बख्शने की जरूरत नहीं है। यह बातें शनिवार को गौतमबुद्ध नगर सूरजपुर स्थित जिला आबकारी कार्यालय में राजस्व और प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए मेरठ मंडल उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह ने जिले की आबकारी विभाग की टीम को निर्देश देते हुए कहीं। आगामी चार दिन बाद क्रिसमस और उसके कुछ दिन बाद नववर्ष का पर्व है।
दोनों पर्व में शराब की खपत अधिक होती है। जिसके लिए शासन की ओर से क्रिसमस और नववर्ष को लेकर विशेष रूप से तीन दिन दुकाने एक घंटा अतिरिक्त खोलने के निर्देश दिए है। ऐसे पर्व पर शराब की खपत के बीच शराब तस्करी की आशंका भी अधिक रहती है। इसलिए दिल्ली व हरियाणा से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें कार्रवाई में तेजी लाए और चेक पोस्ट और बॉर्डर पर पहरा बढ़ा दिया जाए। दिल्ली-हरियाणा से आने वाले हरेक वाहनों की गहनता से चेकिंग की जाए। बिना चेक किए किसी भी वाहन को जिले में प्रवेश नहीं दिया जाए। ध्यान रहें अगर कार्रवाई के दौरान किसी भी आबकारी निरीक्षक की कार्रवाई में लापरवाही देखने को मिली तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए अभी से अपनी कार्रवाई में सुधार करें। बैठक के दौरान उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह ने जिले के राजस्व की रिपोर्ट की जांच की, जिस पर आबकारी विभाग की टीम की सराहना करते हुए शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए टीम को निर्देश दिए। बैठक के दौरान सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकतम राजस्व प्राप्त करने के लिए बिना लाइसेंस के होने वाली शराब पार्टी जैसे आयोजन पर कार्रवाई करें।
उनकी निगरानी के लिए भी लगातार निरीक्षण करते रहे। साथ ही बीच-बीच में होटल, बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल के संचालकों के साथ भी बैठक कर उन्हें लाइसेंस के लिए जागरूक करें। जब तक अवैध शराब और बिना लाइसेंस के होने वाली शराब पार्टी जैसे आयोजन पर पूरी तरह से रोक नहीं लगेगी, तब तक राजस्व में वृद्धि भी संभव नहीं है। इसलिए अवैध शराब के सभी अड्डों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करें। ओवर रेटिंग के मामले में जीरो टॉलरेंस को अपनाते हुए सभी दुकानों पर लगातार गोपनीय तरीके से टेस्ट परचेज करते रहने और किसी भी दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर ब्रिकी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। जनपद के थोक अनुज्ञापनो व बीआईओ के निरीक्षकों को अधिकाधिक मात्रा में इंडेंट लगाने के लिए निर्देशित किया। प्रभावी प्रवर्तन कार्य करने के लिए सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया। हरियाणा और दिल्ली राज्य के बॉर्डर से लगने वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के लिए सख्त निर्देश दिए। पीओएस मशीन से 100 प्रतिशत बिक्री हो एवं ऑनलाइन के माध्यम से अधिकाधिक बिक्री सुनिश्चित कराने के लिए सभी विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए जाए। बिना पॉश मशीन स्कैन के एक भी बोतल की बिक्री न हो, दुकानों पर अधिक से अधिक ऑनलाइन पेमेंट के लिए भी निर्देश दिए जाए।
समीक्षा बैठक के दौरान आबकारी निरीक्षकों से अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि प्रतिदिन टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है और अवैध शराब बनाने वालों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह ने कहा जरूरी है कि अवैध शराब का धंधा पूरी तरह से बंद कराया जाए। जो लोग इस धंधे में लिप्त हैं उन्हें जागरूक करते हुए नए रोजगार से जोड़ा जाए। ऐसे लोग अगर समझाने पर भी न समझें तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाए, लेकिन किसी भी कीमत पर अवैध शराब के सभी अड्डे समाप्त होने चाहिए। इसके लिए जिले के सभी आबकारी निरीक्षक जिम्मेदारी लें और अपने क्षेत्र में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दुकानों का भी निरीक्षण करें वहां मिलावटी और नकली शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाएं। बैठक के दौरान आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, गौरव चन्द, नामवर सिंह, अभिनव शाही, डॉ. शिखा ठाकुर, चन्द्रशेखर और रवि जायसवाल आदि उपस्थित रहें।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों कार्रवाई के दिए निर्देश
राजस्व और प्रवर्तन कार्यों को लेकर चल रही समीक्षा बैठक में उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह ने आबकारी निरीक्षकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध शराब के खिलाफ चल रही कार्रवाई के साथ रात्रि अभियान में सभी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। खुले में शराब का सेवन करने और बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वाले व्यक्ति पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। किसी कोई भी इस तरह के मामले में बख्शने की जरूरत नहीं है। कार्रवाई के दौरान शराब की दुकानों के आसपास खुली खाने-पीने की दुकानदारों से भी अवैध रुप से शराब तस्करी करने वाले तस्करों की जानकारी देने और कार्रवाई में सहयोग की अपील की जाए। खुले में शराब का सेवन करने से विभाग की छवि धूमिल हो रही है।
नियम के विरुद्ध शराब बेचने वाले विक्रेताओं को भेंजे जेल
मेरठ मंडल उप आबकारी आयुक्त ने आबकारी निरीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए जाए कि दुकानों पर वह नियमानुसार शराब की बिक्री करें। किसी भी एक व्यक्ति को नियम के विरुद्ध शराब न बेचे। अगर कोई व्यक्ति अधिक मात्रा में दुकान से शराब खरीदता है तो उसकी जानकारी तत्काल आबकारी निरीक्षक को दें। कहीं ऐसा तो नही दुकानों से शराब खरीदने के बाद वह व्यक्ति उसी शराब को महंगे दामों में बेचने की योजना बना रहा हो। इस तरह की कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने में काफी मदद मिलेगी। गौरतलब हो कि उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह के कंधे पर अब एक नहीं बल्कि 6 जिलों की जिम्मेदारी है।
जिले की माली हालत सुधारने और अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए बैठक के साथ कार्रवाई के लिए भी रणनीति तैयार कर ली है। इस बीच उप आबकारी आयुक्त जिले में चल रही कार्रवाई और ओवर रेटिंग की शिकायतों की जांच के लिए खुद भी कब कौन से जिले में निकल पड़ते है, यह उनके अलावा कोई नही जानता है। उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह का कहना है कि विभाग के राजस्व को बढ़ाने और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए सभी आबकारी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है। बीच-बीच में बैठक कर भी कार्रवाई में बदलाव करने और राजस्व में किस प्रकार बढ़ोतरी हो सकती है इस पर विचार किया जाता है। सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||