Image Slider

नई दिल्ली. बॉलीवुड के ही-मैन हाल ही में 89 साल के हुए हैं. बर्थडे के ठीक दो दिनों के बाद कानूनी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे. धर्मेंद्र अपनी रेस्टोरेंट फ्रैंचाइजी ‘गरम धरम ढाबा’ को लेकर मुश्किलों में फंस गए हैं. फ्रैंचाइजी से जुड़े धोखाधड़ी मामले में दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के साथ दो अन्य के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया है. इस मामले की अगली सुनवाई अगले साल यानी साल 2025 में 20 फरवरी को तय की गई है. इस दिन धर्मेंद्र को कोर्ट की कार्रवाई में हाजिर होना होगा.

न्यायिक मजिस्ट्रेट यशदीप चहल द्वारा जारी समन, दिल्ली के बिजनेसमैन सुशील कुमार द्वारा दायर की गई शिकायत पर आधारित है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें फ्रैंचाइजी में निवेश करने के लिए लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई.

एएनआई के एक पोस्ट के मुताबिक, 5 दिसंबर को पारित समन आदेश में न्यायाधीश ने कहा, ‘रिकॉर्ड पर मौजूद एविडेंस से हिंट मिली है कि आरोपी व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता को अपने सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और धोखाधड़ी के अपराध की सामग्री का विधिवत खुलासा किया गया है.’

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||