Image Slider
नई दिल्ली. विनोद कांबली के हाल ही में आए वीडियो ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को चिंतित कर दिया है. भारत को 1983 का विश्व कप जिताने वाले कपिल देव ने सोमवार को विनोद कांबली से अपनी सेहत पर ध्यान देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कांबली को इस संकट से उबरने के लिए खुद प्रयास करने की जरूरत है. विनोद कांबली नशे की लत और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं.

52 साल के विनोद कांबली हाल ही में अपने कोच रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान वे काफी कमजोर दिखे. उन्हें बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर को हाथ पकड़कर रोकते हुए देखा गया. कपिल देव ने कांबली की स्थिति पर दुख व्यक्त किया और बाहरी मदद की पेशकश की. कपिल ने कहा, ‘हम सभी को उनका समर्थन करने की कोशिश करनी चाहिए. लेकिन हमसे अधिक उन्हें खुद अपनी मदद करनी होगी. अगर कोई व्यक्ति खुद का ख्याल नहीं रख सकता तो हम उसका ख्याल नहीं रख सकते.’

विनोद कांबली आज भले ही परेशान-हाल हों, जब टीम में थे तो सचिन की कमियां निकालते रहते थे…साथी क्रिकेटर ने सुनाई आपबीती

कपिल देव ने कहा, ‘हमने जो देखा है, उससे सभी क्रिकेटर बहुत दुखी हैं. मैं चाहता हूं कि उनके सबसे करीबी दोस्त उन्हें कुछ मदद दिलवाएं, ताकि वे खुद का ख्याल रख सकें और रिहैब में वापस जा सकें. लोगों को ऐसी समस्या हो सकती है लेकिन आपको रिहैब में वापस जाना पड़ता है.’

बाएं हाथ के बैटर रहे विनोद कांबली को 2012 में ‘एंजियोप्लास्टी’ करानी पड़ी थी. इसके बाद 2013 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा. शराब की लत से जूझने के कारण उन्हें कई बार रिहैबिलिटेशन के लिए जाना पड़ा. कांबली ने भारत के लिए 104 वनडे और 17 टेस्ट मैच खेले हैं. कांबली ने स्कूल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के साथ 664 रन की साझेदारी की थी.

Tags: Kapil dev, Vinod Kambli

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||