- शराब तस्करों का धंधा शुरू होने से पहले ही लग गया आबकारी विभाग का ताला
- 30 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 400 किलोग्राम लहन को किया नष्ट
- यूट्यूबर गैंग के खिलाफ आबकारी अधिकारी ने बनाई रणनीति, वीडियो बनाकर अवैध वसूली करने वाले जाएंगे जेल
उदय भूमि
गाजियाबाद। जिला गाजियाबाद देखने में जितना सुंदर शहर है, उससे कहीं ज्यादा इसके नाम का खौफ भी है। यह खौफ पहले जहां शराब माफिया और बदमाशों का होता था, वहीं आज यह खौफ इसकी विपरीत नजर आ रहा है। दिन बदला समय बदला और दौर ऐसा आया कि आज साहेब तस्करों को मुंह छुपाने तक की जगह नहीं मिल रहीं है। गाजियाबाद जहां पहले अपराधियों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान होता था, लेकिन आज यही जिला उनके लिए सबसे खतरनाक साबित हो रहा हैं। यह सब एक माह या एक दिन में संभव नहीं हुआ है। इसके लिए पुलिस और प्रशासन की टीम ने कितनी मेहनत की है इसका अंदाजा लगाना इतना आसान भी नहीं है। हिंडन खादर क्षेत्र में फैले शराब माफिया के मकड़जाल को तोड़ने के लिए आबकारी विभाग ने खुद का अपना जाल बिछाया हुआ है। जिसमे फसने वाले तस्कर सीधा जेल की हवा खाने को मजबूर है।
जनपद गाजियाबाद को अवैध शराब के कारोबार सुक्त करने के लिए आबकारी विभाग की टीमें दिन रात पहरा और अपनी कारवाई को अंजाम दे रही। है। सर्दी आते ही कच्ची शराब का धंधा जहां एक और बढ़ने लगता हैं, वहीं आज यह धंधा समय से पहले ही खत्म हो रहा है। सर्दी का मौसम में जहां हम घर से बाहर निकलने से बचते नजर आते है, वहीं आबकारी विभाग की टीम सर्द मौसम में भी आमजन की सुरक्षा के लिए तड़के ही फील्ड में निकल पड़ती है। ऐसा इस लिए की हम अवैध शराब के सेवन से बच सकें। आमजन की सुरक्षा के लिए आबकारी विभाग की टीम खुद की परवाह किए बगैर हमारी सुरक्षा के लिए 24 घंटे मस्तैद रहती है। मगर इसके बाद भी कुछ लोग आबकारी विभाग की कारवाई पर सवाल उठाने का काम करते है। अपने निजी लाभ के लिए यह लोग कभी पुरानी वीडियो तो कभी भीड़ वाली दुकान पर पहुंच कर मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करके कारवाई में सहयोग करने के बजाए खुद की कमाई के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देते हैं। मगर अब जिले में जिस तरह से अवैध शराब से जुड़े कारोबारियों पर आबकारी अधिकारी की टीम कारवाई कर रही है, ठीक उसी तरह यूटयूब गैंग के खिलाफ भी अपनी कारवाई को अंजाम देने के लिए रणनीति तैयार कर ली है।
देखने में आबकारी अधिकारी जितने सरल और शांत स्वभाव के है। उतना ही सख्त उनका मिजाज भी है। आबकारी विभाग कि छवि को धूमिल करने वाला कोई व्यक्ति रसूखदार हो या फिर ऊंची पहुंच वाला हो, उस पर अगर आबकारी अधिकारी की नजर पड़ गई तो कारवाई होने से कोई बचा नहीं सकता है। आबकारी अधिकारी की सख्ती का ही असर है कि जिले में अवैध शराब का धंधा करने वाले सलाखों के पीछे पहुंच रहे है और बाहरी राज्यों को शराब तस्करी करने वाले माफिया जिले में कदम रखने से भी डर रहे है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए शराब तस्करों का धंधा शुरू होने से पहले ही बंद कर दिया। शराब तस्करों द्वारा छिपाई गई शराब को झाड़ियों और जमीन से गड्ढा खोदकर बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया।
जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने बताया ने जनपद गाजियाबाद को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए आबकारी विभाग की टीम अपने अपने क्षेत्र में लगातार कारवाई कर रहीं है। सोमवार तड़के आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना टीला मोड़ के अंतर्गत भनेडा, रिस्तल एवं जावली के संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान झाड़ियों और खादर क्षेत्र की जमीन खोदकर छिपाकर रखे शराब से भरे ड्रमों को बाहर निकाल कर कब्जे में लिए। जिसमें से करीब 30 लीटर अवैध कच्ची शराब व लगभग 400 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेते हुए बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया।
उन्होंने ने बताया हिंडन खादर क्षेत्र में कच्ची शराब के नेटवर्क को तोड़ने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार कारवाई कर रही है। कारवाई के साथ लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है। जिससे लोग भी जागरूक हो सकें। लोगों की जागरूकता ही से अवैध शराब शराब के धंधे के नेटवर्क को तोड़ने का काम किया जा रहा है। मुखबिर तंत्र पूरी तरह से सक्रिय है और टीमें भी देहात क्षेत्र के ग्राम प्रधान और सभासदों से आपसी समन्वय स्थापित कर कारवाई में सहयोग की अपील की जा रहीं है।
जिले में किसी भी प्रकार का अवैध धंधा नहीं होने दिया जाएगा। लाइसेंसी दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने के लिए लगातार गुप्त टेस्ट परचेजिंग भी कराई जा रही है। इन सबके बीच में दुकानों से अवैध वसूली का प्रयास करने वाले के खिलाफ भी रणनीति तैयार की गई है। आबकारी विभाग की टीम और मुखबिर तंत्र को दुकानों के पास मुस्तैद कर दिया गया है। अगर कोई विक्रेता शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक की वसूली करता है तो दुकान के बाहर आबकारी विभाग का नंबर लिखा गया है, उस पर शिकायत करें। आपकी शिकायत पर तत्काल कारवाई भी होगी। अपने निजी हित के लिए वीडियो बनाकर विक्रेता से अवैध वसूली का प्रयास बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कारवाई सहयोग के लिए आबकारी विभाग का नंबर जिले को सभी दुकानों के बाहर लिखवाया गया है। उसका सद्पयोग करें न को दुरुपयोग, ऐसा न हो कि आपका लालच आपको जेल को हवा खिला दें।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||