Image Slider

सुल्तानपुर: सर्दी के मौसम में सुल्तानपुर एक बार फिर से अपने सस्ते सामानों के लिए जाना जा रहा है. इसके लिए खुर्शीद क्लब में शीतल महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है, जो अगले 60 दिनों तक चलेगी. इस महोत्सव में सस्ते कपड़े, सजावट के समान सस्ते फर्नीचर के सामान आदि मिल रहे हैं. सुल्तानपुर जिला मुख्यालय पर एक अनोखे महोत्सव का आयोजन किया गया है, जो इन दिनों सुल्तानपुर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. क्योंकि यहां पर घर की सजावट का सामान, सर्दियों के लिए कपड़े, लकड़ी के उत्पाद और मनोरंजन के कई सामान सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं. शाम के समय यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. विशेष रूप से बच्चों के लिए लगाए गए आकर्षक झूले दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं.

महोत्सव में क्या है खास?
शीतल महोत्सव में विभिन्न प्रकार की दुकानों ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. खासकर सर्दी के कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट, शॉल, सदरी, दरी, कंबल तथा गृह सजावट के सामान जिसमें लकड़ी की सुराही, हैंगवाल, ट्रे और डिजाइनिंग फर्नीचर शामिल हैं. अगर लोगों को महोत्सव घूमते वक्त भूख लगे, तो उसी परिसर में ही खान-पान की दुकानें भी उपलब्ध हैं.

इतने बजे से खुली रहता है क्लब 
खुर्शीद क्लब सुल्तानपुर मुख्यालय पर हो रहे शीतल महोत्सव के आयोजक प्रेमनारायण द्विवेदी ने बताया कि ये महोत्सव विशेष रूप से सर्दी के मौसम में लगाया जा रहा है, जो अगले 60 दिनों तक चलेगा. महोत्सव प्रतिदिन सुबह 11:00 से रात 9:00 बजे तक खुला रहता है.

सस्ते दामों में मिल रहे कश्मीरी मेले
शीतल महोत्सव में कश्मीर के लोगों ने भी अपनी दुकान लगा रखी हैं, जिसमें कश्मीरी काजू-बादाम, छुआरा, मुनक्का, पिस्ता किशमिश आदि को सस्ते दामों में बेच रहे हैं. इसलिए खरीदारों की लगातर भीड़ लगी रहती है.

Tags: Local18, Sultanpur news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||