रेलवे के अनुसार सुबह करीब 10 बजे आईआरसीटीसी की साइट अचानक ठप हो गयी. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के टिकट बनने बंद हो गए . इस वजह से रेलवे स्टेशनों पर विंडो में लंबी लाइन लग गयीं. विंडो में ज्यादातर तत्काल टिकट लेने वाले यात्री ही पहुंच रहे हैं, जिन्हें मंगलवार को यात्रा करनी है. क्योंकि सुबह 10 बजे एसी का तत्काल टिकट और 11 बजे नॉन एसी तत्काल टिकट बुक होते हैं. साइट ठप होने से मंगलवार को यात्रा करने वाले यात्रियों के तत्काल टिकट बुक नहीं हो पाए हैं.
रेलवे ने बताया- कब तक होगी शुरू
रेलवे के अनुसार तकनीकी कारणों से साइट ठप हो गयी है. यह तकनीकी खामी आने की वजह से क्या है, कहीं किसी तरह का साइबर अटैक तो नहीं है, इसकी भी जांच की जा रही है. आईआरसीटीसी की टेक्निकल टीम इसे दुरुस्त करने में लगी है. संभावना है कि जल्द ही इस खामी को ठीक कर लिया जाएगा और ऑनलाइन व ऑफलाइन रिजर्वेशन शुरू हो जांएगे.
कैंसलेशन/टीडीआर इस तरह करें फाइल
इस दौरान अगर आपको कैंसलेशन/टीडीआर फाइल करना है तो, ग्राहक सेवा नंबर 14646, 0755-6610661 और 0755-4090600 पर कॉल कर सकते हैं या फिर etickets@irctc.co.in पर मेल करें.
Tags: Indian railway, Indian Railway news
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||