- कॉपी लिंक
बम की धमकी मिलने के बाद बच्चों को वापस घर भेज दिया गया।
दिल्ली के कई स्कूलों को सोमवार सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत 40 स्कूल शामिल हैं।एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों से बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि डीपीएस आरके पुरम से सुबह 7.06 बजे और जीडी गोयनका पश्चिम विहार से सुबह 6.15 बजे बम की धमकी की कॉल मिलीं। इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग स्क्वाॅड और फायर ब्रिगेड की टीमें स्कूलों में पहुंच गई है। हालांकि तलाशी में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
पुलिस का कहना है कि ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल भेजने वाले ने बम विस्फोट न करने के बदले 30 हजार अमेरिकी डॉलर मांगे हैं।
यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मई 2024 में भी 150 से ज्यादा स्कूलों में बम धमाके की धमकी से जुड़े ईमेल आए थे।
तस्वीर आरके पुरम के डीपीएस स्कूल की है, यहां पुलिस की टीमें तलाशी ले रही हैं।
रविवार रात को भेजा गया मेल
पुलिस का कहना है कि कई स्कूलों को यह मेल 8 दिसंबर को रात करीब 11:38 बजे भेजा गया। इसमें लिखा है-‘मैंने इमारत के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपे हुए हैं। इससे इमारत को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन विस्फोट होने पर कई लोग घायल हो जाएंगे। आप लोग ऐसे नुकसान के लायक हैं। अगर मुझे 30 हजार अमेरिकी डॉलर नहीं मिले, तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।’
CM आतिशी बोलीं- भाजपा सरकार सुरक्षा दिलाने में नाकाम
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सुरक्षा मुहैया कराने के अपने इकलौते काम में भी नाकाम रही है। उन्होंने लिखा- दिल्ली में रोजाना फिरौती, हत्या, फायरिंग की घटनाओं के बाद अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। दिल्ली में हालात पहले कभी इतने खराब नहीं हुए थे।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। केजरीवाल ने X पर पोस्ट किया, “दिल्ली के लोगों ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की इतनी खराब स्थिति पहले कभी नहीं देखी। अमित शाह जी को आकर दिल्ली के लोगों को जवाब देना चाहिए।”
दिल्ली हाईकोर्ट भी मांग चुका बम की धमकियाें पर रिपोर्ट
19 नवंबर को, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस को बम के खतरों और जुड़ी आपात स्थितियों से निपटने के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर (एसओपी) समेत एक कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने इन निर्देशों को पूरा करने के लिए आठ हफ्ते की समय सीमा तय की है।
अक्टूबर में CRPF स्कूल के बाहर हुआ था ब्लास्ट
CRPF स्कूल के बाहर यह धमाका 20 अक्टूबर को हुआ था, CCTV फुटेज उसी दिन का है।
इससे पहले अक्टूबर में दिल्ली में रोहिणी सेक्टर 14 के प्रशांत विहार इलाके में सुबह करीब 7:30 बजे CRPF स्कूल के पास धमाका हुआ था। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। लेकिन CRPF स्कूल की दीवार, आस-पास की दुकानें और कुछ कारों को नुकसान पहुंचा था। धमाके का CCTV फुटेज भी सामने आया था। तब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की टीम जांच करने पहुंची थी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||