नई दिल्ली. अंडर 19 एशिया कप 2024 (Under 19 Asia Cup Final) का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. भारत ने 8 बार एशिया कप के इस खिताब को अपने नाम किया. वह 9वीं बार चैंपियन बनना चाहेगा. वहीं, बांग्लादेश ने 2023 में सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद फाइनल में भी जीत दर्ज की थी. भारत ने फाइनल में एक विकेट अपने नाम कर लिया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
बांग्लादेश U19 (प्लेइंग XI): जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मारुफ मृधा, मोहम्मद रिज़ान होसन, अल फहद, इकबाल हुसैन इमोन
भारत U19 (प्लेइंग XI): आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमाले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा