मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान का शटर काट कर लाखों की ज्वेलरी चोरी कर ली. दुकानदार के अनुसार, करीब 80 से 90 लाख की ज्वेलरी की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल मेडिकल रोड स्थित ज्वेलरी शॉप की है. यहां देर रात शटर को काटकर चोर अंदर घुसे और फिर तिजोरी को काट कर ज्वेलरी की चोरी कर भाग गए. चोर घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर पीछे के एक सुनसान जगह पर रखकर सभी सोने और चांदी की सामग्री निकाल कर उसका खाली डब्बा छोड़कर चले गए. सूचना मिलने पर पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की.
इसका पता लगा तो पुरानी जीरोमाइल पर लोगों की भीड़ लग गई. शुक्रवार देर रात इस दुकान में घटना को अंजाम दिया गया और जहां चोरों ने दुकान के लॉकर में रखे गए 25 हजार की नगदी समेत 7500 ग्राम सोना और 17 KG चांदी के गहने की चोरी कर ली. जबकि, दुकान में सीसीटीवी नहीं लगा हुआ था जिस कारण चोरों ने दुकान के शटर को तोड़कर दुकान में प्रवेश किया है. दुकान का ओपनिंग महज 3 महीना पहले ही हुआ था और दुकानदार मूल रूप से डॉक्टर क्लोनी भिखानपुर का रहना वाला है. फिलहाल पुलिस आसपास में लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाले में जुट गई है, ताकि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर की पहचान की जा सके.
घटना को लेकर पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी मंटू कुमार ने बताया कि तीन महीने पहले ही उन्होंने दुकान खोला था. शुक्रवार देर शाम को अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए. उस समय तक सब ठीक था और शनिवार सुबह में मेरे मकान मालिक ने मुझे फोन कर सूचना दी कि आपकी दुकान में चोरी हो गई है. चोरों ने दुकान के अंदर में घुसकर एक तिजोरी भी तोड़कर सोने चांदी के सभी सामग्री की चोरी कर ली,और इस दौरान करीब 90 लाख से अधिक की संपति चोर ले गए.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||