Image Slider

गाजियाबाद. तंत्र-मंत्र से धन कमाने के इरादे से 4 युवकों ने बड़ा हैरान कर देने वाला कांड कर दिया. उनको यह भरोसा था कि तांत्रिक प्रक्रिया से उन्‍हें करोड़ो रुपए मिलेंगे; लेकिन यह हो नहीं सका. गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है और तांत्रिक समेत 4 युवकों को अरेस्‍ट कर लिया है. पुलिस का कहना है कि तांत्रिक और उसके दोस्‍तों ने दिल दहला देने वाला कारनामा कर दिया. यहां तांत्रिक ने कबूल किया है कि उसने तंत्र-मंत्र यूट्यूब के जरिए सीखा था और उसको भरोसा था कि एक क्रिया से उसे करोड़ों रुपए मिलेंगे.

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में 22 जून को सिर विहीन लाश मिली थी. मृतक की पहचान बिहार निवासी राजू के नाम से हुई थी जो छोटा-मोटा काम किया करता था. पुलिस ने खुलासा किया है कि पैसे कमाने के लिए काला जादू या तांत्रिक क्रिया के लिए राजू की हत्या की थी. पुलिस ने तांत्रिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है; साथ ही खोपड़ी भी बरामद की है. तांत्रिक पवन ने बताया कि यूट्यूब पर उसने तांत्रिक क्रिया सीखी थी.

ये भी पढ़ें: 19 साल की लड़की के पीछे पड़ा काला बौना नाग, 11 बार डस चुका, चौंका देगी वजह

22 जून को मिली थी सिर विहीन लाश, पु‍लिस ने किया खुलासा
गाजियाबाद में डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया की 22 जून को थाना टीला मोड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति का सिर विहीन शव मिला था. जिसकी कुछ दिनों बाद पहचान राजू कुमार निवासी मोतीहारी बिहार हुई थी. राजू कुमार को उसके जानकर विकास उर्फ परमात्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी. दरअसल ये सभी हत्यारोपी एक तांत्रिक पवन के संपर्क में आए. पवन ने बताया कि अगर कोई खोपड़ी मिल जाए तो बहुत मोटा पैसा कमाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: ‘मेरे साथ पापा और भाई ने…’, नई नवेली दुल्‍हन ने कही ऐसी बात, सहम गए पुलिस अफसर

गला काटकर की थी हत्‍या, पुलिस ने पकड़े सभी आरोपी
इसके बाद विकास उर्फ मोटा विकास उर्फ परमात्मा, पंकज, नरेंद्र और तांत्रिक पवन ने राजू को किसी तरीके से अपने घर में ले गए और वहां गला काट कर उसकी हत्या की थी. उसके बाद सिर को तंत्र क्रिया के लिए रख लिया और शव को टीला मोड़ क्षेत्र में फेंक दिया था. उसके बाद जब उन्हें शक हुआ कि पुलिस उनके पीछे है तो दिल्ली के मजलिश मेट्रो स्टेशन के मेट्रो लाइन के नीचे पत्थर से बांधकर खोपड़ी को छुपा दिया था. इस मामले में दो आरोपी विकास और धनंजय को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. वही शनिवार को पवन पंकज विकास और नरेंद्र को गिरफ्तार किया है.

Tags: Big crime, Brutal crime, Crime News, Ghaziabad case, Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, Ghaziabad Police

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||