Image Slider

मुंबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर अबु आजमी ने कहा कि उद्धव चुनाव हारने के बाद पहले जैसी बातें करने लगे हैं, ऐसा रहा तो MVA नहीं चल पाएगा।

बाबरी मस्जिद मुद्दे को लेकर शिवसेना (UBT) के अखबार में दिए एक विज्ञापन और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन में फूट पड़ गई है।

समाजवादी पार्टी ने शनिवार को ऐलान किया है कि वह महाराष्ट्र में MVA से अलग हो रही है। साथ ही यह भी कहा कि शिवसेना (UBT) और भाजपा में कोई फर्क नहीं।

दरअसल, शिवसेना ने अखबार में विज्ञापन देकर बाबरी मस्जिद को ढहाने वालों को बधाई दी थी। ​​​​​​इसके साथ ही उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नर्वेकर ने इसे लेकर X पोस्ट भी किया था।

इसे लेकर महाराष्ट्र में समाजवादी प्रमुख अबु आजमी ने कहा- ‘शिवसेना (UBT) ने अखबार में विज्ञापन देकर उन लोगों को बधाई दी जिन्होंने बाबरी मस्जिद ढहाई। उद्धव के करीबी ने X पर पोस्ट करके मस्जिद के ढहाए जाने की तारीफ की। हम MVA से अलग हो रहे हैं। मैं इस बारे में समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव से बात कर रहा हूं।’

शिवसेना (UBT) के सेक्रेटरी मिलिंद नर्वेकर के इस सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर समाजवादी पार्टी गठबंधन से अलग हो रही है।

अबु आजमी बोले- हम MVA के साथ गठबंधन में क्यों रहें? सोशल मीडिया पोस्ट में मिलिंद नर्वेकर ने ​बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की तस्वीर के साथ शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का कोट लगाया, जिसमें उन्होंने कहा था- जिन्होंने ये किया, मुझे उन पर गर्व है। इस पोस्ट में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और खुद मिलिंद नर्वेकर की तस्वीर भी लगाई गई।

इसे लेकर महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अबु आजमी ने इस पोस्ट को लेकर कहा कि अगर MVA में कोई इस तरह की बात कर सकता है, तो उनमें और BJP में क्या फर्क रह गया? हम उनके साथ गठबंधन में क्यों रहें?

महाराष्ट्र में सपा की दो सीटें महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी की दो सीटें हैं। अबु आजमी ने मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर NCP के नवाब मलिक को 12,753 वोटों से हराकर अपनी सीट बरकरार रखी थी। वहीं, भिवंडी ईस्ट सीट पर समाजवादी पार्टी के विधायक रईस कसम शेख ने शिवसेना के मंजैया शेट्‌टी को 50 हजार वोटों से हराया था।

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||