Image Slider
एडीलेड.  दो दिग्गज खिलाड़ी जब मैदान पर आमने सामने हो तो ये कह पाना बहुत मुश्किल होता है कि कौन किस पर भारी पड़ेगा पर अगर पिच पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ हो और सामने जसप्रीत बुमराह हो तो आप यकीन से कह देगें कि गेंदबाज बल्लेबाज पर भारी पड़ने वाला है . गेंद लाल हो या गुलाबी बुमराह के ताप को सहने में स्मिथ लगातार फेल हो रहे है.

जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन भारत को लगातार दो सफलताएं दिलाईं. नाथन मैक्सवीनी और स्टीव स्मिथ दोनों ही उनकी गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों लपके गए. लेकिन स्टीव स्मिथ के लिए जसप्रीत बुमराह गेंदबाज के रूप में सबसे बड़ी बाधा नजर आते हैं. बुमराह रे आते ही मानों स्मिथ के हाथ पांव फूल फूल जाते है .

भागो बुमराह आया 

खराब फॉर्म से जूझ रहे  स्टीव स्मिथ वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. उनके नाम 110 टेस्ट मैचों की 197 इनिंग्स में 9702 रन हैं. स्मिथ ने 56.40 के शानदार औसत के साथ 32 शतक और 41 अर्द्धशतक लगाए हैं. लेकिन स्मिथ जसप्रीत बुमराह के आगे पानी भरते नजर आते हैं. स्मिथ बुमराह के सामने पिछली 8 पारियों में केवल 14.50 के औसत से रन बना पाए हैं. इस दौरान उन्होंने 133 गेंदें खेली और केवल 58 रन बना पाए हैं और 4 बार आउट हुए हैं. यह किसी भी गेंदबाज के खिलाफ स्मिथ का सबसे कम औसत है, जिसमें उन्होंने कम से कम 100 गेंदों का सामना किया है. साफ है बुमराह स्मिथ के लिए किसी बुरे सपने की तरह है.

जस्सी जैसा कोई नहीं 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह  ने जल्द ही दो विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव ला दिया था . 86 रन पर एक विकेट से आगे खेलने उतरी कंगारू पारी ने 17 रन जोड़े और दो विकेट गंवा दिए. नाथन मैक्स्वीनी और स्टीव स्मिथ दोनों ही जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. स्टीव स्मिथ के आउट होने पर फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री के दौरान ब्रेट ली ने कहा स्टीव विश्वास ही नहीं कर पा रहे. यह आउट होने भयंकर तरीका है. किसी बल्लेबाज के लिए यह भयावह है. बुमराह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 4 विकेट लिए और कुल तीन पारियों में 12 विकेट चटका चुके है .

Tags: Adelaide Test, Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, India vs Australia Adelaide Test, Jasprit Bumrah, Pat cummins, Rohit sharma, Steve Smith

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||