Image Slider

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ मे स्थित राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) के स्नातक और परास्नातक के विषम सेमेस्टर की मुख्य और बैक परीक्षाएं 15 दिसंबर के बाद आयोजित होंगी. परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर तक निर्धारित की गई है, जबकि विश्वविद्यालय ने  परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2024 निर्धारित की है.

शुरू हुईं परीक्षा की तैयारियां 
राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वधालय से संबद्ध अलीगढ़, एटा, कासगंज और हाथरस जिलों में 340 से अधिक महाविद्यालय शामिल हैं. इन महाविद्यालयों के सभी स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. साथ ही छात्रों को बैक परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही तकनीकी समस्याएं को दूर करने के लिए राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है. जिससे छात्रों को बैक परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही दिक्कत को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा.

वेबसाइट से भर सकते हैं फॉर्म
जानकारी देते हुए राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव ने बताया कि छात्रों को बैक परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही तकनीकी समस्याएं जल्द ही दूर कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा सत्र 2024-25 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा और बैक परीक्षाओं के फॉर्म राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भरे जा रहे हैं. फॉर्म भरने में आ रही असुविधाओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रयासरत है.

यहां से पाएं अपडेट 
विवि प्रशासन ने छात्रों को समय पर फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने की सलाह दी है, ताकि परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके. परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के बाद विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. विश्वविद्यालय द्वारा सभी छात्रों को सलाह दी गई है कि परीक्षा से जुड़ी हुई प्रत्येक अपडेट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से समय-समय पर चेक कर सकते हैं.

Tags: Aligarh news, Education news, Local18, News18 uttar pradesh, University Exams

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||