-सामूहिक विवाह योजना का जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए करायें प्रचार-प्रसार: डीएम
-लक्ष्य अनुरूप प्रगति सुनिश्चित कराये जाने के लिए किया जाए योजना का व्यापक प्रचार: सीडीओ
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले के समस्त पात्रों को लाभान्वित कराएं। कोई भी पात्र योजना से वंचित न रहने पाए। यह भी चेक कर लें कि कोई भी आवेदनकर्ता जोड़ा पहले से शादीशुदा नहीं हो। निर्धन परिवार अपनी पुत्री का विवाह करने के लिए इस योजना अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए। उक्त बातें शुक्रवार को महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत समिति की बैठक लेते हुए कहीं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद स्तर पर प्रचार कराया जाएं। ग्राम प्रधान, सभासद, पार्षद सहित जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए योजना का प्रचार-प्रसार करायें, जिससे अधिक से अधिक पात्र लोग इस योजना के बारे में जान सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके। साथ ही मेरे (जिलाधिकारी गाजियाबाद) के नाम से सभी से अपील करते हुए का पम्पलेट छपवायें और अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें।
सीडीओ द्वारा लक्ष्य अनुरूप प्रगति सुनिश्चित कराये जाने के लिए योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उनके स्तर से नगर क्षेत्र में समस्त पार्षद एवं ग्रामीण क्षेत्र में समस्त ग्राम प्रधानों को योजना के विषय में यह अवगत कराया जाए कि ऐसे गरीब व्यक्ति, जो समारोहपूर्वक अपनी पुत्रियों की शादी नहीं कर पाते है शासन की इस कल्याणकारी योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराए। योजनान्तर्गत पुत्री के बैंक खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि अंतरित की जाती है व 10 हजार रुपये की उपहार सामग्री के साथ-साथ आयोजन में 6 हजार रुपये प्रति जोड़ा की धनराशि व्यय की जाती है, इस आशय का विस्तृत उल्लेख करते हुए अर्द्धशासकीय पत्र के माध्यम से अनुरोध पत्र प्रेषित किया जाये। यह भी निर्देशित किया कि खण्ड विकास अधिकारी के स्तर से समस्त ग्राम पंचायत सचिव को अपनी ग्राम पंचायत में बीपीएल परिवार, अंत्योदय एवं निर्धन परिवार से 2-2 जोड़ों का विवाह कराये जाने का लक्ष्य दिया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि योजना का पम्पलेट बनवाकर पार्षदों को प्रचार प्रसार के लिए दिया जाये एवं समाचार पत्रों में निरंतर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रचार कराया जाये। सीडीओ द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर निगम सीमा अंतर्गत विजय नगर क्षेत्र, अर्थला व लोनी तथा खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र में योजना का प्रचार प्रसार किया जाये। इन स्थानों से पात्र लाभार्थी मिल सकते है। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जेम पोर्टल पर नवीन बिड की सुविधा अनुमन्य नहीं होने के कारण वर्ष 2023-24 में जेम पोर्टल पर बिड के माध्यम से स्वीकृत संस्था से उपहार सामग्री एवं आयोजन की व्यवस्था कराए जाने का अनुमोदन जिलाधिकारी द्वारा दिया गया था। वर्तमान में जनपद में सम्पन्न के लिए 43 जोड़ों के सामूहिक विवाह में आयोजन एवं उपहार सामग्री का वितरण पूर्व स्वीकृत फर्म के माध्यम से कराया गया है।
वर्तमान में भी जेम पोर्टल पर बिड/ ई-टेण्डर की व्यवस्था संचालित नहीं है। जिलाधिकारी द्वारा यह व्यवस्था दी गई कि जेम पोर्टल/ई-टेण्डर संचालित होने पर आपूर्तिकर्ता एवं आयोजनकर्ता फर्म का चयन कर लिया जाण्। जिलाधिकारी द्वारा कठोर निर्देश दिए कि पात्रता का परीक्षण गहनता से किया जाए। किसी भी दशा में अपात्र जोड़ों का विवाह न होने पावे। अन्यथा जांचकर्ता अधिकारी/ कर्मचारी के विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से सीडीओ अभिनव गोपाल, मुख्य कोषाधिकारी पुष्पांजली, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र श्रीनाथ पासवान, एआरओ आपूर्ति विभाग विशाल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) / जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिग्विजय सिंह, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी विनिता चन्द्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्र सहित अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||