Image Slider

-कौशांबी प्राचीन सनातन धर्म मंदिर में आयुष्मान योजना कार्ड कैंप का आयोजन

गाजियाबाद। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना के तहत शुक्रवार को कौशांबी प्राचीन सनातन धर्म मंदिर में एक कैंप का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय पार्षद कुसुम मनोज गोयल के नेतृत्व में मंदिर के पुजारी राजेंद्र पाठक ने गणेश जी की पूजा करके कैंप का शुभारंभ किया गया। कैंप में 70 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। ताकि उनको 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा मिल सकें। इस अवसर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक रितु वर्मा का स्वागत  वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किया गया। भाजपा नेता और पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान फूल माला पहनाकर किया गया।

पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने कहा मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना यूपी में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस कार्ड के जरिए जरूरतमंद मरीज खर्चीला माने जाने वाले प्राइवेट अस्पतालों में भी फ्री में अपना इलाज करा रहे हैं। मरीजों को गंभीर से गंभीर बीमारी में आसानी से इलाज मिल रहा है। पूरे देश में उत्तर प्रदेश ही ऐसा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड धारक हैं। योगी सरकार 5 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाकर पूरे देश में नंबर वन है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच दिया जाना सुनिश्चित किया है। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने कौशांबी में हो रहे विकास कार्यों के लिए भी धन्यवाद किया।

इस अवसर पर आए लोगों को रीति फाउंडेशन द्वारा खाने पीने की सामग्री  बांटी गई। बड़ी संख्या में लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कौशांबी प्लॉट एरिया के अध्यक्ष देवेंद्र भार्गव, सचिव चंद्र प्रकाश गौगिया, समाजसेवी सुनील गांधी, जीडी शर्मा, एसएन सिंगला, एमएल खुराना, जीके शर्मा, उषा अग्रवाल, शशि अग्रवाल, विद्या शर्मा, अजय जैन, रमेश चंद, एसआर सिंह, मुकुल गुप्ता, कनक मित्तल, भाजपा नेत्री रेनू मल्होत्रा, पूजा मेहरा, अरुण कुमार झा, अमिताभ सिंह, प्रदीप, रमाकांत, सुनीता, सविता वर्मा, उमा मेहरा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||