Usha Vance Profile: कौन बन रहा है सेकंड लेडी
सबसे पहले बात अमेरिका की सेकंड लेडी बनने वाली ऊषा वांस की. असल में ऊषा वांस अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट बनने जा रहे जेडी वांस की पत्नी हैं. जेडी वांस के वाइस प्रेसिडेंट बनने के बाद वह सेकेंड लेडी ऑफ यूनाइटेड स्टेटस कहलाएंगी. ऊषा वांस के माता पिता भारत से जाकर अमेरिका में बसे हैं. वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. ऊषा वांस के पिता आईआईटी मद्रास से इंजीनियरिंग करने के बाद अमेरिका चले गए थे. वह यहां की सैन डियेगो स्टेट यूनिवर्सिटी में लेक्चचर हो गए. इसी तरह उनकी पत्नी यानि ऊषा की मां भी यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में माइक्रो बॉयोलोजिस्ट के रूप में काम करने लगी. ऊषा वांस ने याले यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. 2013 में याले लॉ स्कूल से लॉ की डिग्री ली. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई, फिर ऊषा और जेडी वांग ने 2014 में शादी की और दोनों के तीन बच्चे हैं.
Jay Bhattacharya Profile: कौन भारतवंशी करेगा हेल्थ को लीड
अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने जिस जय भट्टाचार्या को हेल्थ डिपार्टमेंट संभालने के लिए चुना है. वह मूल रूप से भारत के कोलकाता से हैं. उन्हें ट्र्रंप ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ को संभालने की जिम्मेदारी दी है. जय भट्टाचार्या का जन्म 1968 में भारत के कोलकाता में हुआ. उन्होंने 1997 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई की. इसके बाद वर्ष 2000 में उन्होंने इकोनॉमिक्स से पीएचडी किया. 1998 से 2001 के बीच उन्होंने RAND कार्पोरेशन में बतौर इकोनॉमिस्ट नौकरी भी की. इसके अलावा वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में मेडिकल और इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट में प्रोफेसर भी रहे. वह उस समय भी सुर्खियों में रहे जब उन्होंने कोविड के वैक्सिनेशन का विरोध किया था.
Vivek Ramaswamy Profile: किसे मिला खर्चों में कटौती का जिम्मा
डोनाल्ड ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी DOGE का हेड दो लोगों विवेक रामास्वामी और इलॉन मस्क को बनाया है. इसमें से विवेक रामास्वामी भारतीय मूल के हैं. 37 साल के विवेक रामास्वामी की अमेरिका में पहचान एक उद्योगपति, लेखक और पॉलिटिशियन की है. विवेक के पिता वी गणपति रामास्वामी केरल के पलक्कड़ जिले के रहने वाले हैं. वे लोग यहां से अमेरिका जाकर बस गए. गणपति यहां एक इंजीनियर के रूप में काम करने लगे, वहीं उनकी पत्नी यानि विवेक रामास्वामी की मां गीता साइकाट्रिस्ट का काम करने लगीं. दोनों अमेरिका के ओहायो में रहते थे. यहीं पर विवेक रामास्वामी का जन्म हुआ. 9 अगस्त 1985 को जन्में विवेक रामास्वामी ने 2007 में हावर्ड यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी से ग्रेजुएशन किया. इसके अलावा उन्होंने 2013 में याले लॉ स्कूल से भी पढ़ाई की. उन्होंने हेड फंड क्यूवी में भी काम किया. बाद में उन्होंने अपनी खुद की फॉर्मास्युटिकल कंपनी बनाई.
Kashyap Kash Patel Profile: किसे मिला FBI का जिम्मा
डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन यानि FBI की जिम्मेदारी भी एक भारतवंशी को ही सौंपी है. ट्रंप ने कश्यप काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन का डायरेक्टर बनाया है. 44 साल के काश पटेल का परिवार मूल रूप से गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है. काश पटेल के माता-पिता युगांडा में रहते थे, लेकिन 1970 के दशक में वे न्यूयॉर्क आकर बस गए. कश्यप काश पटेल का जन्म 1981 में न्यूयॉर्क में ही हुआ. उनकी पढ़ाई न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी हाईस्कूल से हुई. 2002 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ रिचमंडउ से क्रिमिनल जस्टिस में ग्रेजुएशन किया. इसके अलावा उन्होंने ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल लॉ में सर्टिफिकेट कोर्स किया है.
Free Coaching: फ्री में कीजिए UPSC, UPPSC की कोचिंग, बिना खर्च बनिए IAS, IPS
Tags: America News, Current Affairs, Donald Trump, General Knowledge, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 12:30 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||