लखनऊ. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उत्तर प्रदेश समेत, जिला शहर और ब्लॉक कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. गुरुवार देर रात पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बाबत पात्र जानकारी दी. जानकारी दी गई है कि 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेशभर में सभी कमेटियां नए सिरे से गठित की जाएंगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में संगठन को नए तरीके से खड़ा करने के लिए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि उनके अनुरोध पर ही केंद्रीय समिति ने फैसला लिया है. अजय राय ने बताया कि प्रदेश में संगठन को नए सिरे से खड़ा करने के लिए यह जरूरी था. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि आपसी कलह की सूचना भी पार्टी को मिल रही थी. जबकि कई चेहरे ऐसे हैं जो कई सालों से अपने पदों पर जमे हुए है. अब उनकी जगह नए चेहरों को शामिल कर पार्टी को बोथ स्तर तक मजबूत करने की कवायद है.
2027 विधानसभा चुनाव में मिलेगी मजबूती
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि संगठन के पुनर्निर्माण और 2027 के विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश नेतृत्व के संगठन को भंग करने व नई कार्यकारिणी लाने के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए, वर्तमान प्रदेश कमेटी , जिला – शहर कमेटी, और ब्लॉक कमेटी भंग कर दी है. नई कमेटी आने तक संगठन के जो 46 प्रकोष्ठ/विभाग हैं, उनके चेयरमैन अपने पद पर कार्यवाहक रूप में काम करते रहेंगे. 2027 के प्रदेश के विधानसभा चुनाव को कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से एक नई रणनीति को लेकर मैदान में उतरने के उद्देश्य के साथ जनता के बीच जाएगी. क्योंकि प्रदेश की जनता कांग्रेस से आशान्वित है, इसके लिए संगठन का पुनर्निर्माण आवश्यक था. इसी को ध्यान रखते हुए प्रदेश कमेटी, जिला-शहर की कार्यकारिणी और ब्लॉक कमेटी को भंग किया गया है. शीघ्र ही एक नई ऊर्जा के साथ प्रदेश कार्यकारिणी और जिला-शहर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा क्रमवार होगी.
Tags: Lucknow news, UP Congress
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 09:03 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||