Image Slider

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डॉ. अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (DACE-BHU) बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी ने 2024-25 बैच के लिए एससी और ओबीसी स्टूडेंट्स की मुफ्त कोचिंग स्कीम के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है।

इसके लिए एससी और ओबीसी कैंडिडेट्स से ऑनलाइन एप्लिकेशन मांगे गए हैं। DACE प्रोग्राम आर्थिक रूप से पिछड़े अनुसूचित जाति (SC) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के कैंडिडेट्स को बेहतर और मुफ्त कोचिंग देने के लिए है। इसका उद्देश्य उन्हें गवर्नमेंट सेक्टर में बेहतर नौकरियों के लिए कॉम्पिटिशन एग्जाम के लिए तैयार करना है।

DACE-BHU के लिए एलिजिबिलिटी

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC)

  • कोर्स का समय- 12 महीने
  • टोटल सीट- 100
  • एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया– एससी/ओबीसी कैंडिडेट्स

स्टेट पब्लिक सर्विस एग्जाम (SPSC)

  • कोर्स का समय- 12 महीने
  • टोटल सीट- 100
  • एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया– एससी/ओबीसी कैंडिडेट्स

अप्लाई करने की आखिरी तारीख :

20 दिसंबर 2024

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • कैंडिडेट की टोटल फैमली इनकम 8 लाख रुपए से ज्यादा न हो।
  • DACE-BHU सिविल सर्विसेज कोचिंग लेने वाले कैंडिडेट्स कोई भी दूसरा अकेडमिक कोर्स नहीं कर सकते।
  • वैलिड आधार नंबर भी जरूरी होगा।

सिलेक्शन मोड :

  • ऑफलाइन एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए।
  • इंटरव्यू BHU DACE सेंटर में लिया जाएगा।

30 पर्सेंट स्लॉट महिला कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित

इस फ्री कोचिंग स्कीम में मिनिमम 50 स्टूडेंट्स और मैक्सिमम 100 सीटों पर एडमिशन दिया जा सकता है। इसमें 70 पर्सेंट एससी स्टूडेंट्स होने चाहिए।

एससी कैटेगरी में अगर सीटें नहीं पूरी होती हैं, तो इसमें छूट दी जा सकती है। हालांकि, किसी भी स्थिति में एससी कैटेगरी के स्टूडेंट्स का 50 पर्सेंट से कम नहीं हो सकता।

साथ ही, हर कैटेगरी में 30 पर्सेंट स्लॉट महिला कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित होंगे। यदि किसी कैटेगरी में पर्याप्त संख्या में महिला कैंडिडेट्स नहीं हैं, तो उसी कैटेगरी के पुरुष कैंडिडेट्स का DAF द्वारा सिलेक्शन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें..

CBSE 9वीं,10वीं के लिए ला सकता है नया सब्जेक्ट स्ट्रक्चर:स्टूडेंट्स चुन सकेंगे बेसिक या एडवांस्ड ऑप्शन; 2026-27 में हो सकता है लागू

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन यानी CBSE ने क्लास 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए मैथ्स (स्टैंडर्ड और बेसिक) के दो लेवल शुरू किए हैं। इससे स्टूडेंट्स के पास ऑप्शन है कि वो दोनों में से जो चाहें, वो सिलेक्ट कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें.

CBSE बोर्ड प्रैक्टिकल एग्‍जाम की SOP जारी:स्टूडेंट्स के मार्क्स पोर्टल पर होंगे अपलोड; 14 फरवरी तक कॉपी भी होंगी सब्मिट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन यानी CBSE ने प्रैक्टिकल एग्‍जाम्स के लिए SOP जारी की है। इसके मुताबिक, स्कूलों को प्रैक्टिकल की शुरुआत से ही सभी प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटरनल के नंबर CBSE के पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। रेगुलर स्‍टूडेंट्स के लिए, बोर्ड 1 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक प्रैक्टिकल एग्जाम करवाएगा। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||