दरअसल, कनाडा की रहने वाली एक महिला पर्यटक बीते दिनों ताजमहल घूमने आई थी. ताजमहल देखने के बाद यह महिला पर्यटक ताजगंज क्षेत्र में मौजूद एक शोरूम में शॉपिंग करने के लिए चली गई. वहां उसने कई अच्छे जेम्स स्टोन देखे और उसे रूबी पसंद आ गए. वह देखने में बेहद सुंदर थे.
महिला पर्यटक ने शोरूम संचालक से 3 जेम्स स्टोन रूबी खरीदे. इसके बदले उसने शोरूम मालिक को लगभग 2700 डॉलर दिए. इनकी इंडियन रुपये में कीमत 2 लाख 70 हजार रुपए है. खुशी-खुशी यह महिला अपने साथ लेकर गई.
जब उसने अपने देश जाकर रूबी चेक किए तो तीनों रूबी नकली निकले. यह पता चलते ही उसके पांव तले जमीन खिसक गई, क्योंकि उसके साथ बड़ी ठगी हुई थी. पहले तो वह समझ नहीं पाई कि वो क्या करे. परेशान होते हुए उसने पहले शोरूम मालिक से संपर्क किया. शोरूम मालिक भी चालाक था. तो पहले तो वह उसे गुमराह करने लगा. फिर उसने विदेशी महिला पर्यटन का नंबर ही ब्लॉक कर दिया.
अब विदेशी महिला पर्यटक की बेचैनी और बढ़ गई. वह बार बार उसे कॉल करती रही, लेकिन वह फोन उठा ही नहीं रहा था. इसके बाद उसने कानून का सहारा लिया. महिला ने ई- मेल और वॉट्सएप के जरिये से आगरा पर्यटन पुलिस से संपर्क किया. उसने इस बारे में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
पर्यटकों के साथ ठगी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पुलिस के पास पर्यटकों से ठगी के कई मामले सामने आए है. कभी विदेशी पर्यटकों को मार्बल हैंडीक्राफ्ट दिखाकर ठगी की जाती है. पर्यटकों के ट्रेन और बस से उतरते ही उन्हें घेर लिया जाता है. कोई बिना लाइन में लगे ताजमहल में एंट्री कराने का झांसा देता है तो कोई एंपोरियम में डिस्काउंट की खरीदारी और नाश्ता कराने के बहाने जाल में फंसाता है. पर्यटकों के झांसे में आते ही ठगी शुरू हो जाती है.
Tags: Agra news, Agra Police
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 18:00 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||