Image Slider

MBBS Seats: अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं, तो अब आपके लिए अच्छी खबर है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस सप्ताह राज्यसभा में बताया कि मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 102 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. वर्ष 2014 से पहले 387 से बढ़कर 2024 में 780 हो गई है. इसी तरह, एमबीबीएस सीटों की संख्या में 130 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. वर्ष 2014 से पहले 51,348 MBBS की सीटें थी, जो अब बढ़कर 1,18,137 हो गई है.

कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों जैसे अंडमान और निकोबार द्वीप, अरुणाचल प्रदेश, दादरा और नगर हवेली, मिजोरम, नागालैंड और तेलंगाना में शैक्षणिक वर्ष 2013-14 में कोई मेडिकल कॉलेज नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हालांकि, इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 1 हो गई है, सिवाय तेलंगाना के जहां अब तक 65 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि गोवा और चंडीगढ़ ने सीटों की संख्या में मामूली वृद्धि दर्ज की, लेकिन अपना एक कॉलेज बरकरार रखा.

कर्नाटक में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 46 (2013-14) से बढ़कर 73 (2024-25) हो गई, जो अपनी बढ़त को बनाए रखता है, महाराष्ट्र के मेडिकल कॉलेजों की संख्या 44 से बढ़कर 80 हो गई, और उत्तर प्रदेश में 30 से 86 मेडिकल कॉलेजों की पर्याप्त वृद्धि दर्ज की गई. उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या भी 3,749 सीटों से बढ़कर 12,425 हो गई. महाराष्ट्र में एमबीबीएस सीटें 5,590 से बढ़कर 11,845 हो गईं, और तमिलनाडु में 5,835 सीटें बढ़कर 12,050 सीटें हो गईं. दिलचस्प बात यह है कि तेलंगाना, जिसमें पहले कोई मेडिकल कॉलेज और एमबीबीएस सीटें नहीं थीं, अब 9040 एमबीबीएस सीटें हैं.

राजस्थान में भी उछाल देखा गया. 2013-14 में 10 कॉलेजों में 1,750 सीटें थीं, जो 2024-25 में 43 कॉलेजों में 6,475 सीटें हो गईं. मध्य प्रदेश में 12 कॉलेज (1,700 सीटें) से बढ़कर 31 कॉलेज (5,200 सीटें) हो गए. छत्तीसगढ़ में पांच कॉलेज (600 सीटें) से बढ़कर 16 कॉलेज (2,455 सीटें) हो गए. दिल्ली में 7 से बढ़कर 10 कॉलेज और 900 से बढ़कर 1,497 कॉलेज हो गए.

ये भी पढ़ें…
Google के साथ करना है काम, तो मिल रहा है ये मौका, ऐसे करें आवेदन, जानें एलिजिबिलिटी, एप्लीकेशन प्रोसेस
CISF, CRPF, BSF, ITBP, SSB में खाली हैं 100204 पद, भर्ती के लिए हो रहे हैं ये उपाय, जानें तमाम डिटेल

Tags: Government Medical College, MBBS student

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||