Image Slider

धीर राजपूत/फिरोजाबाद : बाइक पर घूमने का शौक तो सभी रखते हैं, लेकिन बाइक का माइलेज लोगों की जेब खाली कर देता है. मार्केट में कई नई बाइक आई हुईं हैं, जो कम माइलेज देती हैं और लोग पेट्रोल भरते भरते परेशान हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि एक ऐसी बाइक के बारे में जिसके लिए न पेट्रोल और कोई रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत होगी. जी हां ये सुविधा ई बाइक में मिल रही है, जिसका क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है. जिसमें एक बाइक ऐसी भी है जिसके लिए किसी नंबर प्लेट की जरूरत नहीं होती है. वहीं कीमत में भी यह बाइक बेहद कम है.

बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ाएं ये बाइक

फिरोजाबाद के ई बाइक्स बिक्रेता अरुण अग्रवाल ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि अगर आपका बार बार चालान कट जाता है और आपकी जेब ट्रेफिक चालान भर भर से खाली हो रही है, तो मार्केट में एक ऐसी ई बाइक आई हुई है, जिसे लेने के बाद कोई चालान नहीं काट सकता. मार्केट के इस ई बाइक की खूब बिक्री हो रही है. इसके साथ ही सड़कों पर दौड़ाने के लिए किसी नंबर प्लेट की जरूरत नहीं होती है. इसके साथ ही यह बाइक कम स्पीड में चलती है. ट्रेफिक नियमों के मुताबिक 27 किमी/घंटा से चलने वाली ई बाइक के लिए किसी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है. मार्केट घूमने के लिए इस ई बाइक के साथ एक कार्ड मिलता है, जिसके जरिए सड़कों पर बिना नंबर के चला सकते हैं. वहीं इस ई-बाइक का  कोई चालान भी नहीं होगा.

65 हजार रुपए में  मिल जाती है ये ई बाइक

फिरोजाबाद में कई जगहों पर ई बाइक के शो रुम खुल चुके हैं. जहां सस्ती ई बाइक मिल रही हैं. इन बाइकों की डिजाइन भी काफी अलग अलग है. स्कूटी के रुप में इन ई बाइक्स को खूब खरीदा जा रहा है. इन बाइक की कीमत 60 हजार रुपए से शुरु होती है. इसे लेने के बाद आरटीओ ऑफिस में रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ता. वहीं यह एक बार चार्ज होने पर 30 किमी तक चल सकती है. कहीं पर भी घूमने फिरने के लिए ये बाइक सबसे अच्छी है.

Tags: Hindi news, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||