Image Slider

दक्षिण दिल्ली के देवली गांव में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बेटे अर्जुन (20) ने सेना से सेवानिवृत्त पिता राजेश कुमार (51), मां कोमल (46) और बहन कविता (23) की बुधवार सुबह नृशंस हत्या कर दी। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान के अनुसार, मूलरूप से महेंद्रगढ़ के खेड़ी गांव निवासी पिता के सरेआम पीटने, डांटने व रोकटोक से अर्जुन परेशान था। साथ ही, मां व बहन भी उसके पीछे पड़ी रहती थीं। आरोपी अकेला रहना चाहता था। पुलिस उसे साइको किस्म का युवक बता रही है। उसने पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश एक सप्ताह पहले ही रच ली थी।




2 of 7

Delhi Triple Murder
– फोटो : अमर उजाला

सुबह अर्जुन ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी कि राजेश पहली मंजिल और कोमल व कविता भूतल पर मृत पड़ी हुईं हैं। अर्जुन ने पुलिस को बताया कि सैर से लौटने पर उसने करीब 5:30 बजे शवों को देखा। पूरे दिन की जांच के बाद पुलिस ने शाम को अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को शुरुआत से ही बेटे पर संदेह था। दोमंजिला घर में राजेश 15 वर्षों से रह रहे थे। पुलिस बृहस्पतिवार को अर्जुन को कोर्ट में पेश करेगी।


New revelation in Delhi triple murder case a conspiracy was hatched to destroy family

3 of 7

Delhi Triple Murder
– फोटो : अमर उजाला

कल ही थी मां-पिता की शादी की 27वीं सालगिरह

बुधवार को ही माता-पिता की 27वीं सालगिरह थी। डीयू से स्नातक कर रहे अर्जुन ने पिता के फौज वाले चाकू (ड्रेगर) से तीनों का गला रेत दिया। इसके बाद वह पुलिस व स्थानीय लोगों को गुमराह करने के लिए जिम चला गया। जिम से लौटने के बाद पड़ोसियों को सूचना दी। दक्षिण जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते (एएटीएस) ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, घर से चोरी व लूटपाट के सबूत न मिलने और अर्जुन के चाल-चलन को देखते हुए दिनभर की जांच के बाद शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया।


New revelation in Delhi triple murder case a conspiracy was hatched to destroy family

4 of 7

Delhi Triple Murder
– फोटो : अमर उजाला

लोगों ने यह भी बताया की घर के मालिक राजेश की आज ही मैरिज एनिवर्सरी थी। उनके आसपास के लोगों से ज्यादा मिलना जुलना नहीं था। इसलिए लोगों को ज्यादा कोई जानकारी नहीं है। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीडि़त परिवार के पड़ोस में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि जब बेटा सुबह जिम के लिए निकला था तो मां से उसकी बात हुई थी। मां को गेट लॉक करने के लिए बोला था। पड़ोसियों ने बताया कि जो मेन दरवाजा है, उसमें इंटरलॉक सिस्टम अंदर और बाहर दोनों से लगता है।


New revelation in Delhi triple murder case a conspiracy was hatched to destroy family

5 of 7

Delhi Triple Murder
– फोटो : अमर उजाला

दिल्ली में 80 घंटे में 8 लोगों की हत्या

राजधानी दिल्ली में हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार 30 नंबर की रात से आज बुधवार सुबह तक 80 घंटे में 8 लोगों की हत्या हो चुकी है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।


———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||