Image Slider

Weather Update: दिसंबर महीने का पहला हफ्ता गुजरने ही वाला है और दिल्ली-एनसीआर सहित देश में आज भी कड़ाके की ठंड का इंतजार है. तापमान लगातार सामान्य से 3-5 डिग्री अधिक बना हुआ है. वहीं, देश की राजधानी में प्रदूषण से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सुबह और रात के समय ठीक-ठाक ठंड पड़ रही है, पंजाब हरियाणा के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो अभी ज्यादा कोहरे भी नहीं पड़ रहे हैं. मौसम विभाग में बताया कि बुधवार को रायलसीमा में 140 मिलीमीटर और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर के साथ साथ उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने बताया राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में 7 दिसंबर को और पहाड़ी इलाकों में 8 दिसंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है. इनके वजह से आसपास के इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश के साथ-साथ भारी बर्फबारी होने की संभावना है. इसके वजह से मैदानी भागों में ठंड का स्तर बढ़ सकता है.

मौसम विभाग में बताया कि दिल्ली एनसीआर सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और गोवा के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. मौसम विभाग में बताया कि 7 से 8 दिसंबर के बाद इसमें गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग में बताया कि असम और मेघालय की कुछ भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से -3 से -1 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है. हरियाणा के हिसार में आज देश का सबसे न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने बताया कि आज देश में बारिश का कोई ज्यादा अलर्ट नहीं है, हालांकि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश की संभावना है आंतरिक कर्नाटक लक्षद्वीप और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी छिटपुट बौछारें हो सकती हैं वहीं पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में 7 और 8 तारीख के लिए घने कोहरे का अलर्ट है.

मौसम विभाग में बताया कि लगातार बदल रहे मौसम प्रणाली की वजह से दिल्ली में अभी ठंड का इंतजार रहेगा. 8 दिसंबर से जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की संभावना है. हालांकि, दिल्ली एनसीआर में इसका प्रभाव काफी कम रहेगा, लेकिन 9 और 10 दिसंबर को घना कोहरा राजधानी और आसपास के इलाकों को घेर सकता है. साथ ही मौसम के तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट होने की संभावना है.

Tags: Delhi Weather Update, Delhi winter, Weather news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||