-संत एवं समाज सुधारक सुधांशु महाराज के सत्संग से पूर्व निकली विशाल कलश शोभा यात्रा
-कार्यक्रम आयोजक के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
गाजियाबाद। संत एवं समाज सुधारक सुधांशु महाराज का चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग कार्यक्रम आज यानी गुरुवार से प्रारंभ होने जा रहा है। घंटाघर रामलीला मैदान में यह चार दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम 5 से 8 दिसंबर तक जारी रहेगा। इसी क्रम में बुधवार को सुधांशु महाराज के प्रवचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने आयोजकों के साथ बैठक की। वहीं बैठक के दौरान आयोजकों को पुलिस की ओर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया। चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग कार्यक्रम में हजारों लोगों के भीड़ आने की संभावना है। जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए है।
डीसीपी सिटी ने बैठक में आयोजकों से कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी ली। जिससे सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा सकें। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के बैठने, चेकिंग करने और पार्किंग से लेकर आने-जाने वाले सभी मार्गों का भ्रमण करते हुए जानकारी ली। वहीं पुलिस अधिकारियों को भी सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ रामलीला गेट पर निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए। कार्यक्रम में किसी भी श्रृद्धालु को किसी प्रकार की परेशान न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही आयोजकों से निवेदन किया कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल फोन करें। धार्मिक कार्यक्रम भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है, इसलिए कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई विघ्न न पड़े और सभी की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। वहीं चार दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम को लेकर बुधवार को विशाल कलश शोभायात्रा का आयोजन हुआ। यह यात्रा नेहरू नगर शिव मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक निकाली गयी। इस यात्रा में जहां एक ओर 108 महिलाएं सिर पर कलश धारण करके चल रही थी, वही अनेक अनुयायी बोर्ड लेकर भजन बजाते हुए ई-रिक्शा, कार एवं स्कूटर इत्यादि पर शामिल हुए।
कार्यकर्ता गले में पटके डालकर पूरे उत्साह के साथ नाचते गाते हुए कार्यक्रम का संदेश देते हुए और घर-घर में पर्चे बांटते हुए चल रहे थे। यात्रा सुबह दस बजे शुरू हुई, जो रामलीला ग्राउंड, घंटाघर 12:30 बजे पहुंची। यात्रा के उपरांत भंडारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ। इसमें महाराज के सैकड़ों शिष्यों ने भाग लिया। मण्डल के प्रधान सुरेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि सुधांशु महाराज का प्रवचन कार्यक्रम 5 दिसंबर को सांय 4:30 बजे से शुरू होकर 8 दिसंबर के सायंकाल तक दो सत्रों में चलेगा। इसमें सुबह 9 से 11 बजे तक ध्यान साधना एवं सायंकाल 4:30 से 6:30 बजे तक प्रवचन कार्यक्रम हुआ करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जो भक्तगण सुधांशु महाराज से दीक्षा लेना चाहते है वह 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दीक्षा ले सकते है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||