Image Slider

Sarkari Naukri, Jobs news, UPSSSC Stenographer Recruitment 2024: अगर आप भी अच्‍छी सैलेरी वाली सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो अलर्ट हो जाइए उत्‍तर प्रदेश में स्टेनोग्राफर की नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. इस पद पर 661 से अधिक भर्तियां हैं, लेकिन शर्त यह है कि 12वीं के साथ साथ आपके पास उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC PET 2024) की परीक्षा का Score Card होना चाहिए. इसके बिना आप इन पदों के लिए अप्‍लाई नहीं कर पाएंगे.

UPSSSC Stenographer Notification: नोटिफिकेशन हो गया है जारी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)ने यूपी में स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसमें बताया गया है कि इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रकिया 26 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.फीस के भुगतान की आखिरी तारीख भी यही है.

UPSSSC Stenographer Qualification: एजुकेशन और एज लिमिट
स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के लिए सामान्‍य योग्‍यता तो 12वीं पास रखी गई है, लेकिन इसके साथ दो और शर्ते हैं. पहली तो यह है कि उम्‍मीदवार का UPSSSC PET 2024 परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा उसकी हिन्दी टाइपिंग स्‍पीड 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होना चाहिए. आवेदन करने वाले की न्‍यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

Sambhal DM Story: राहुल गांधी को UP में एंट्री से रोकने वाले IAS अधिकारी कौन हैं?

UPSSSC Stenographer Selection Process: सेलेक्‍शन प्रोसेस और सैलेरी
स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों को पहले एक लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद उनका स्‍किल टेस्‍ट होगा. सबसे आखिरी में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. फाइनल सेलेक्‍शन के बाद सैलेरी 29200-92300 रुपए प्रतिमाह मिलेगी.

10वीं में 75%, 12वीं में 85%, कर रही थी NEET की तैयारी, लिया ऐसा फैसला, सब रह गए सन्‍न

Tags: Govt Jobs, Jobs, Jobs 18, Jobs news, Sarkari Naukri, Sarkari Result, UPPSC, Upsssc recruitment

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||