-संभव जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए 7 संदर्भ, अधिकारियों ने की तत्काल कार्यवाही
गाजियाबाद। जन समस्याओं के निस्तारण के लिए मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में संभव जनसुनाई का आयोजन किया गया। जिसमें संभव के अंतर्गत प्राप्त हुए संदर्भों पर भी अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई। संभव जनसुनवाई में 7 संदर्भ प्राप्त हुए। जिसमें निर्माण 2, स्वास्थ्य 1, संपत्ति 1, अतिक्रमण 3 संबंधित संदर्भ प्राप्त हुए। संभव जनसुनवाई के दौरान समस्त विभाग के अधिकारी और अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव उपस्थित रहे। वार्ड संख्या 17 सेवा नगर के निवासियों द्वारा भी पेयजल समस्या को लेकर नगर आयुक्त से मुलाकात की गई।
जिस पर नगर आयुक्त ने समस्याओं को सुनते हुए महाप्रबंधक जल को सख्त निर्देश दिए। मौके पर टीम को भिजवाकर तत्काल कार्यवाही कराई गई। वार्ड संख्या 17 सेवा नगर लगे हुए 10 एचपी नलकूप की जांच करने के लिए अवर अभियंता जल मयंक मिश्रा मौके पर पहुंचे और क्षेत्रीय जनता से समन्वय बनाते हुए पार्षद जय किशन पाल के साथ मिलकर मौके पर समाधान के लिए कार्यवाही की गई। नगर निगम के सभी अधिकारियों और जोनल प्रभारियों को भी नगर आयुक्त के द्वारा जन समस्याओं के समाधान को लेकर प्राथमिकता पर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए।
संभव के साथ-साथ अन्य दिवसों में भी क्षेत्र वासियों से प्राप्त होने वाली समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। वार्ड संख्या-17 सेवा नगर की निवासियों द्वारा नगर आयुक्त के तत्काल कार्यवाही पर धन्यवाद जताया गया। महापौर और नगर आयुक्त की नेतृत्व में जन समस्याओं के समाधान पर प्रमुखता से कार्यवाही की जा रही है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||