हरदोई. हरदोई में पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर में 24 वर्षीय युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी प्रेमिका और प्रेमिका के पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी महिला से युवक सम्बंध बनाने की जिद कर रहा था. गुस्से में आकार महिला ने उसकी हत्या कर दी. पति से मिलकर महिला ने शव को पड़ोस के बंद घर के बरामदे में डाल दिया था. फिलहाल पुलिस ने महिला और उसके पति को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.
पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर गांव के प्रेमपाल पुत्र जगपाल के बंद पड़े मकान के बरामदे में गांव के 24 वर्षीय युवक अजय सिंह का शव पड़ा मिला था. मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर के अलावा गुप्तांग पर भी चाकू से वार के निशान मिले थे. मृतक के पिता रामनरेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका बेटा अजय 26 नवंबर को सुबह घर से बिना बताए कहीं चला गया था. 28 नवंबर को प्रेमपाल के घर के बरामदे में उसका शव मिला.
बार-बार UAE जाते थे 5 युवक, कमाए 190 करोड़, पुलिस को लगी भनक, तरीका जान रह गई दंग
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की थीं. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतक अजय की पत्नी शादी के कुछ समय बाद ही छोड़कर चली गई थी क्योंकि अजय के गांव की महिला से अवैध संबंध थे.
गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचा, दुल्हन ने देखते ही किया शादी से इनकार, बोली- ‘ये तो….’
पुलिस की जांच अजय की प्रेमिका पर जाकर टिक गई. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर सीमा और उसके पति कमलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. सीमा ने पूछताछ में बताया कि उसके अजय से संबंध थे. अजय उसके घर आया था. खाना खाकर रात में सो गया. अजय ने रात में उसके साथ सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया, जिसका उसने विरोध किया. इस बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा. गुस्से में आकर सीमा ने अजय की हत्या कर दी. जब सीमा का पति कमलेश घर आया तो उसे सारी बात बताई. दोनों ने मिलकर अजय के शव को प्रेमपाल के घर के बरामदे में डाल दिया.
Tags: Hardoi News, Shocking news, UP news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 19:26 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||