Viral Video: कट जाइब जाइके ट्रेन से घरे आ जा पिया…भोजपुरी का यह गाना वैसे तो बड़ा हिट है. लेकिन असल जिंदगी में जब एक युवक ने कुछ ऐसी ही हरकत कर दी तो उसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक द्वारा ट्रेन को रोकने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से आसपास के लोग इसी की चर्चा कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक पटरी पर खड़ा होकर धीमी रफ्तार से आ रही ट्रेन को रोकने की कोशिश करता है. युवक जैसे ही ट्रेन पास आते देखता है तुरंत पटरी से हट जाता है.
इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो
वायरल हो रहा है यह वीडियो बाराबंकी की बड़ी लाइन रेलवे क्रॉसिंग का बताया जा रहा है. जब इस बड़ी लाइन से ट्रेन गुजर रही थी इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग से निकलकर एक युवक ट्रेन के सामने पटरी पर खड़ा हो जाता है और सामने से धीमी गति से आ रही ट्रेन को रोकने का प्रयास करता है. हालांकि, ट्रेन के नजदीक आते ही युवक पटरी से हट जाता है और ट्रेन निकल जाती है. इस दौरान ट्रेन के लोको पायलट ने चलती ट्रेन से युवक को डांटते हुए हटने को कहा वीडियो देखकर युवक शराब के नशे में लग रहा था.
लोगों ने रिकॉर्ड किया वीडियो
इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और युवक पर सख्त कार्रवाई को लेकर बाराबंकी पुलिस को ट्रैक करते हुए लोग पोस्ट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – घोड़े से भी तेज दौड़ता है ये जहरीला सांप, सड़क पर घायल देख शख्स रह गया हैरान, फिर शुरू हुआ खतरनाक खेल!
अक्सर वायरल होते हैं ऐसे वीडियो
ऐसा पहली बार नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं. कुछ लोग इन वीडियो को फनी बताते हैं. तो कुछ लोगों को वीडियो देख चिंता भी जताते हैं.
Tags: Barabanki News, Local18, Viral video
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 16:51 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||