बिहार (Bihar School Holiday List 2025). साल 2024 खत्म होने से पहले ही विभिन्न राज्यों के शिक्षा विभागों ने हॉलिडे कैलेंडर जारी करना शुरू कर दिया है. अगले साल यानी 2025 में छुट्टियों की भरमार रहेगी. बिहार स्कूल शिक्षा विभाग ने भी 2025 में होने वाली छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. अगले साल बिहार के स्कूल कुल 65 दिन बंद रहेंगे. ये छुट्टियां 2 महीने से भी ज्यादा हैं. हालांकि बिहार में अचानक से नए नियम आ जाने पर कई बार छुट्टी में भी स्कूल खोल दिए जाते हैं.
इस साल बिहार स्कूल हॉलिडे लिस्ट 2025 जारी करने वाला सबसे पहला राज्य बन गया है. अभी तक अन्य राज्यों ने अपने यहां का छुट्टियों का कैलेंडर रिलीज नहीं किया है. बिहार में अन्य त्योहारों की तुलना में सबसे ज्यादा छुट्टियां छठ के अवसर पर दी जाती हैं. छठ बिहार का सबसे खास पर्व है और इस अवसर पर हर साल 3-4 दिन स्कूल बंद रहते हैं. इसके अलावा गर्मी और सर्दी ज्यादा पड़ने पर भी बिहार के स्कूल बंद कर दिए जाते हैं (Bihar Schools Closed).
Bihar School Holiday Calendar: 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बिहार के स्कूल?
बिहार स्कूल शिक्षा विभाग ने 3 दिसंबर 2024 को साल 2025 का हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है. साल 2025 में सरकारी स्कूलों में कुल 65 छुट्टियां मिलेंगी. छुट्टियों का यह कैलेंडर प्राइवेट स्कूलों के लिए अनिवार्य नहीं है. बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और स्टूडेंट्स को गर्मी और सर्दी की छुट्टियां भी दी जाएंगी. इस साल यानी 2024 में बिहार के सरकारी स्कूलों की की छुट्टियां रद्द हो गई थीं. इस वजह से शिक्षक और छात्र काफी परेशान रहे थे.
यह भी पढ़ें- आज फिर स्कूल बंद, मध्य प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक, बच्चों को मिली लंबी छुट्टी
Bihar Summer Vacation: बिहार में होगी 20 दिनों की समर वेकेशन
बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों को 20 दिनों की समर वेकेशन यानी गर्मी की छुट्टियां दी जाएंगी. इसके अलावा सर्दियों में 7 दिन यानी 1 हफ्ते की छुट्टियां मिलेंगी. हालांकि मौसम के अनुसार इन्हें बढ़ाया भी जा सकता है. अगले सला धनतेरस से छठ पूजा तक 10 दिन स्कूल बंद रहेंगे (Chhath 2025 Date). इससे शिक्षकों और छात्रों को काफी राहत मिलेगी. इन छुट्टियों के अलावा तेज बारिश व मौसम में अन्य बदलाव होने पर भी छुट्टी दी जाती है.
Bihar School Holidays: 2024 में हो गया था खेल
साल 2024 के बिहार हॉलिडे कैलेंडर में सरकारी स्कूलों के लिए 60 दिनों की छुट्टियां निर्धारित की गई थीं. लेकिन समर वेकेशन के दौरान और गर्मी ज्यादा पड़ने पर भी शिक्षकों को स्कूल में ड्यूटी करनी पड़ी थी. कुछ स्कूलों में स्टूडेंट्स को भी बुला लिया गया था. फिर कई बच्चों के बेहोश होने, तबियत खराब होने जैसी खबरें मीडिया में आने के बाद स्कूल बंद किए गए थे. 2024 में 60 घोषित अवकाश में से शिक्षक सिर्फ 30 दिनों की ही छुट्टी ले पाए थे.
यह भी पढ़ें- दिसंबर में होगी छुट्टियों की भरमार, 10 दिन से ज्यादा बंद रहेंगे स्कूल
Tags: Bihar Chhath Puja, BSEB EXAM, School closed
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 14:04 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||