Image Slider

crime demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सर्वे अमीन के साथ जैतपुर वैशपुर गांव में पैमाइश के दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा हाथापाई और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। सर्वे अमीन देवेंद्र प्रताप सिंह अपने सहायक सचिन चौहान और पुलिस बल के साथ शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे खसरा संख्या-49 की पैमाइश के लिए पहुंचे थे। यह जमीन जितेन्द्र, सुंदर, जितेंद्र की पत्नी अनीता और सुंदर के पत्नी रीना के कब्जे में है। 

सर्वे अमीन ने अपनी शिकायत में बताया कि जैसे ही उन्होंने पैमाइश का काम शुरू किया, आरोपियों ने पैमाइश का फीता और अन्य दस्तावेज छीन लिए। उन्होंने न केवल काम में बाधा डाली, बल्कि उनके और उनकी टीम के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज भी की। इसके अलावा आरोपियों ने सर्वे टीम और मौजूद पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद सर्वे अमीन ने तहरीर देकर सूरजपुर कोतवाली में केस दर्ज किया र्है। सर्वे अमीन ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने घटना को गंभीरता से लिया है। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और अधिकारियों को धमकाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। वहीं, कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। 

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||