Image Slider

जयपुर. राजधानी जयपुर की पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. पकड़ी गई यह महिला ही लॉरेंस गैंग के बदमाशों से कोऑर्डिनेट करती है. लॉरेंस गैंग की यह बेहद चालाक महिला ही तय करती है कि किसकी मेंबर की जमानत करवानी है और और किसको किस जेल में ट्रांसफर करवाना है. किसकी धमकी दिलवानी है. इस महिला का नाम माया मैडम उर्फ सीमा मल्होत्रा उर्फ रेणु (50) है. पुलिस बीते दिनों में लॉरेस गैंग के सात खूंखार बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस के अनुसार इन बदमाशों से हथियार भी बरामद किए गए हैं. इनमें 2 पिस्टल और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस शामिल हैं. लॉरेंस गैंग की अहम सदस्य माया मैडम उर्फ सीमा मल्होत्रा गैंग के सभी सदस्यों से सामंजस्य रखती है. वह अलग-अलग जेलों में बंद गैंगस्टर्स तक लॉरेंस का मैसेज पहुंचाती है. माया ही तय करती है किस बदमाश की जमानत करवानी है और किसकी नहीं. किस बदमाश को जेल में क्या सामान पहुंचाना है.

दिल्ली की रहने वाली है माया उर्फ सीमा
माया के खिलाफ जयपुर, दिल्ली और हरियाणा राज्य के कई थानों में मामले दर्ज हैं. माया उर्फ सीमा दिल्ली की रहने वाली है. उम्रदराज दिखने वाली माया के टिप्स पर सभी चीजें रहती हैं. माया गैंग के बड़े नाम गोल्डी बराड़, संपत नेहरा, रोहित गोदारा, शुभम और राजेन्द्र से सीधा संबंध रखती है. स्थानीय बदमाश उसके इशारे पर ही नाचते हैं. माया के साथ गिरफ्तार किया हरेन शैलेष भाई सरबदडिया (22) गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. उसका दूसरा साथी सचिन वर्मा हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाला है.

लॉरेंस के चार गुर्गों को पुलिस ने बीते दिनों पकड़ा था
पुलिस ने इससे पहले लॉरेंस गैंग के जयपुर निवासी योगेश सैनी (29), मोहम्मद अकील मंसूरी (31), हरेन्द्र बिश्नोई उर्फ राकेश (20) और दीपक सेन (26) निवासी हिसार को गिरफ्तार किया था. पुलिस गैंग से जुड़े सात बदमाशों से मिले इनपुट के आधार पर आगे बढ़ रही है. पुलिस को उम्मीद है कि वह इन बदमाशों के जरिये गैंग के अन्य बदमाशों तक पहुंच पाएगी. बहरहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

Tags: Big news, Crime News, Gangster Lawrence Vishnoi

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||