Varanasi Gold Silver Price: शादी के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में फिर तेजी आई है. दिसम्बर महीने से पहले यूपी के वाराणसी में सोना उछला है. शनिवार (30 नवम्बर) को बाजार खुलने के साथ सोना 760 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में बड़ी तेजी आई है. सोने और चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती-बढ़ती रहती हैं.
वाराणसी में सोने की कीमत
शनिवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 760 रुपये बढ़कर 78260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 29 नवम्बर को इसका भाव 77500 रुपये था. वहीं, बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो उसकी कीमत 710 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के बाद 71760 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 29 नवम्बर को इसका भाव 71050 रुपये था.
चांदी की कीमतों में भी उछाल
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को भी उसकी कीमत में तेजी आई है. बाजार खुलने के साथ चांदी 2000 रुपये किलो चढ़कर 91500 रुपये प्रति किलो हो गई . इससे पहले 29 नवम्बर को इसका भाव 89500 रुपये था.
इसे भी पढ़ें – 20 रुपये के लिए 24 साल तक लड़ा मुकदमा, 100 से ज्यादा बार हुई सुनवाई, अब 12% ब्याज के साथ वापस मिले पैसे
सोना खरीदने से पहले किस बात का ध्यान रखें
आजकल ज्वेलरी की दुकानों में खूब भीड़ है. शादी की सीजन चल रहा है. ऐसे में सोने-चांदी को खरीदने से पहले शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसे खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. यह सोने के शुद्धता की गारंटी का प्रमाण होता है.
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिसम्बर महीने की शुरुआत से पहले सोने चांदी के कीमतों में तेजी आई है. उम्मीद है आगे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है.
Tags: Local18, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 08:42 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||