Image Slider

नई दिल्ली: पृथ्वीराज कपूर के सबसे बड़े बेटे राज कपूर की आज 14 दिसंबर को 100वीं जयंती है. उन्हें दर्शक ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी शानदार फिल्मों की वजह से याद करते हैं. भारतीय सिनेमा जगत के ‘ग्रेट शो मैन’ राज कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी. 100वीं जयंती पर उनके योगदान की प्रशंसा करते हुए ‘कहा, ‘उन्होंने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर पहुंचाया.’ प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा है, ‘आज हम महान फिल्मकार, दूरदर्शी फिल्ममेकर, एक्टर और एवरग्रीन शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती मना रहे हैं. उनके टैलेंट ने कई पीढ़ियों को प्रभावित किया और भारतीय और वैश्विक सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है.’

पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरी पोस्ट में लिखा, ‘राज कपूर की फिल्मों के लोकप्रिय किरदार और अविस्मरणीय धुनें दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आती हैं. लोग उनकी फिल्मों की प्रशंसा करते हैं कि कैसे वे अलग-अलग विषयों को सहजता के साथ बेहतरीन ढंग से उभारते हैं. उनकी फिल्मों का संगीत भी बेहद लोकप्रिय है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘राज कपूर सिर्फ एक फिल्म निर्माता नहीं थे, बल्कि एक कल्चकल एंबेसडर थे, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया. फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं की कई पीढ़ियां उनसे बहुत कुछ सीख सकती हैं. मैं एक बार फिर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और क्रिएटिव दुनिया में उनके योगदान को याद करता हूं.’

(फोटो साभार: X)

पीएम मोदी से हाल में कपूर फैमिली ने मुलाकात की थी. उन्होंने पीएम मोदी को राज कपूर की 100वीं जयंती पर आयोजित फेस्टिवल पर निमंत्रण दिया था. इस दौरान राज कपूर की बेटी रीमा जैन ने पीएम मोदी से कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी.., इतना कहते ही पीएम ने बीच में कहा, ‘कट’, जिससे कमरे में माहौल खुशनुमा हो गया था. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने राज कपूर के योगदान का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि राज कपूर अपने समय से बहुत आगे थे, उन्होंने अपनी कहानियों के जरिए दुनिया भर के लोगों के बीच भारत को ‘सॉफ्ट पावर’ के रूप में स्थापित किया.

Tags: Raj kapoor

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||